तापस सन्याल/भिलाई नगर। कोरोना महामारी में किसी की जान बचाने से बड़ा पुण्य और कुछ नहीं हो सकता। कोरोना संक्रमितों की मदद करने की कोशिश करने को श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने पहल की है। समिति द्वारा अब तक 52 प्लाजमा डोनेट किये जा चुके हैं और संक्रमितों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में समिति के सदस्य संजय सिंह राठौर, दिलीप केशरवानी, मोहित अग्रवाल और प्रशम दत्ता द्वारा लगातार प्लाजमा डोनेशन की पहल की जा रही है।
श्री पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा ऐसे लोगों की तलाश करते हुए जिन्हें पूर्व में कोरोना हुआ था लेकिन, अब वह बिल्कुल ठीक हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमितों ठीक होने के बाद के बाद उनके शरीर में एंटी बॉडी विकसित हो जाती है जो कोरोना संक्रमण को काम करने में लाभकारी है। डोनर तलाश करने का अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में लोगों की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म हैं। इस इंसानियत के धर्म को निभाने के लिए ही हम प्लाज्मा दानदाताओं को तलाश कर रहे हैं। अभी तक 52 लोगों ने जरूरतों को अपना प्लाज्मा दान किया है। हमारी सभी गणमान्यजनों से अपील है कि जिन्हें पूर्व में कोरोना हुआ था और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं, वे इस पुनीत कार्य के सहभागी बनें और इस मुश्किल दौर में किसी का हौसला बनकर आगे आयें।

