प्रांतीय वॉच

नहीं रही प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद साव की सुपुत्री शैली साहू, आरोग्य हॉस्पिटल रायपुर में निधन

Share this

दुर्ग। मुक्तनगर दुर्ग निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद साव की सुपुत्री व पत्रकार सिद्धार्थ साव की बहन शैली साहू (35 वर्ष) का आरोग्य हॉस्पिटल, रायपुर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 4 मई को ससुराल राजनांदगांव में किया गया। वे शिशिर साहू की धर्मपत्नी थीं। उनके निधन पर दुर्ग_भिलाई के पत्रकारों व साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *