रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 की टीम ने आज जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री महेंद्र कलियारी की अगुवाई और जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री हरेन्द्र कुमार साहू, स्वास्थ्य विभाग के भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत मोवा, अनुपम नगर के क्षेत्रों में आज कचरा फैलाने पर विभिन्न 3 स्थानों गणपति मेडिकल, पदम् जैन दोनों अनुपम नगर एवं देव आशीष मोवा पर कार्यवाही करते हुए तीनों सम्बंधित दुकानदारों पर 1000-1000रूपये कुल 3 हजार का जुर्माना तत्काल स्थल पर करने की कड़ी कार्यवाही की। भविष्य में उक्त दुकानदारों को सही तरीके से डिस्पोजल करने की सख्त हिदायत भी दी गई, अन्यथा की स्थिति में इसकी पुनरावृति होने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने की स्पष्ट चेतावनी सम्बंधितों को नगर निगम जोन क्रमांक 9 की टीम द्वारा दी गई।
नगर निगम जोन 9 की टीम ने गणपति मेडिकल दुकान सहित तीन दुकानदारों पर किया 3000 रूपये जुर्माना
