प्रांतीय वॉच

हाईटेक अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना वायरस फैलाने के पूरे इंतजाम……डोमेस्टिक एंड मेडिकल वेस्ट एक साथ भारी मात्रा में खुले में किया डंप…..पर्यावरण संरक्षण मंडल ने अस्पताल प्रबंधन को थमाया नोटिस…..

Share this
  •  आसपास के रहवासियों के शिकायतों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, निगम, पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं पुलिस बल पहुंची मौके पर

तापस सन्याल/भिलाई नगर : हाईटेक अस्पताल प्रबंधन की फिर से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है! प्रबंधन द्वारा कोरोनावायरस फैलाने के पूरे इंतजाम किए हुए हैं! मरीजों के इलाज के बाद निकलने वाले मेडिकल वेस्ट एवं डोमेस्टिक वेस्ट जैसे खाद्य सामग्री इत्यादि को मिश्रित कर एक पॉलिथीन में पैक करते हुए खुले में अपने कैंपस के भीतर छोड़ दिया गया है! आसपास के रहवासियों ने इसकी पुरजोर विरोध करते हुए निगम से शिकायत की! शिकायत प्राप्त होने के आधार पर तत्काल कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री योगेंद्र वर्मा, निगम के अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गए! जब केंपस का निरीक्षण किया गया तो प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई! कचरा सेग्रीगेशन की प्रक्रिया शुन्य नजर आई, वही किस प्रकार के कचरे का सेग्रीगेशन किया जा रहा है वह भी दिखाई नहीं दिया! मेडिकल वेस्ट एवं डोमेस्टिक वेस्ट पूरी तरीके से खुले में पड़ा हुआ था, फटी हुई पॉलिथीन से कचरे बाहर निकल कर इधर-उधर पूरे कैंपस में फैल रहे थे, पूरा परिसर बदबू से भरा हुआ था! मेडिकल वेस्ट के शिरीन, नीडल, रूई एवं खाली सीसी तथा अन्य तरह के कचरे घरेलू कचरे के साथ पूरी तरह से मिक्स हो चुके थे! संयुक्त टीम ने रैंडम पॉलिथीन को खुलवाया तब जांच में यह पता चला कि कई प्रकार के वेस्ट एक पॉलीथिन के अंदर भरे हुए हैं, जिसको पृथक करना किसी भी खतरे से कम नहीं है!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *