प्रांतीय वॉच

केशकाल में कांग्रेस सेवादल ने किया सब्जी बैंक का शुभारंभ, विधायक संतराम नेताम ने किया उद्घाटन

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : कोरोना काल में एक तरफ, जहां सब्जी नहीं बिकने के कारण खेतों में ही फसलों को सूखते हुए किसान देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को सब्जियों को महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। इसे देखते हुए कोंडागांव में कांग्रेस सेवादल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का पहला सब्जी बैंक की शुरुआत किया था। इसी क्रम में आज केशकाल में भी सेवा दल द्वारा सब्जी बैंक की शुरुआत की गई। केशकाल विधायक संतराम नेताम ने सब्जी बैंक का उद्घाटन किया है।

लॉकडाउन की अवधि में सब्जी बैंक देगा घर पहुंच सुविधा

विधायक संतराम नेताम ने कहा कि हमारे केशकाल नगरीय क्षेत्र में कांग्रेस सेवा दल के द्वारा आज केशकाल में सब्जी बैंक का शुभारंभ किया गया है। यह सब्जी बैंक स्थानीय किसानों से सब्जी लेकर खरीदी मूल्य पर ही लोगों को घर तक पहुंचा कर उपलब्ध करवाएगा। इससे किसानों की बर्बाद हो रही फसलें भी बच जयेंगी जिससे किसानों को लाभ मिलेगा साथ ही लॉक डाउन की अवधि में लोगों को घर पर बैठे बैठे ताजा सब्जियां मिलेंगी।

किसान और ग्राहक की मध्यस्थता करेगा सेवादल

कांग्रेस सेवादल के सदस्य रंजीत गोटा ने बताया कि हमारे किसान भाइयों ने बहुत ही मेहनत से फसल उगाया था लेकिन अचानक लॉक डाउन होने से वो परेशान हो चुके हैं। इसलिए हमने यह प्रयास किया है कि हम किसान से सब्जियां लेकर खरीदी दर से भी कम मूल्य में लोगों को घर घर पहुंचकर देंगे जिससे लोगों को बाहर निकलने की जरूरत नही पड़ेगी। साथ ही जो लोग कोरोना संक्रमण के चलते होम आइसोलेशन में हैं उन्हें भी सब्जी की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। सब्जियों के ऑर्डर देने के लिए हमने 9301658532 व 8305785114 मोबाइल नम्बर जारी किया है। इन नम्बरों पर कॉल अथवा सूची व्हाट्सएप पर ऑर्डर करने पर हमारी टीम घर तक सब्जियां पहुंचा दिया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *