संतोष ठाकुर/तखतपुरl नगर मे कोरोना के संक्रमण का खतरा ब़़ढ गया है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय कि जा रही हैl सोमवार को तखतपुर एसडीएम आनंद रुप तिवारी ने छापेमारी में 30 हजार रूपये के चलानी कार्यवाही किया है। टीम में तहसीलदार भुपेन्द्र जोशी, थाना प्रभारी मोहन भारतद्वाज, तहसीलदार सकरी पेखन टोड्रे, नगर पालिका सीएमओ शीतल चंद्रवंशी, नयाब तहसीलदार सकरी गुरूदत्त के साथ दबिश दी। जहां नगर के नया बस स्टैंड, मंडी चौक, पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार, सब्जी मार्केट सहित अनेक स्थानों पर छापामारी की दुकानदारों पर भीड़ देखकर एसडीएम आनंद रूप तिवारी भड़क उठे। एसडीएम ने तुरंत भीड़ भाड़ दुकानदार व बिना मास्क के घूम रहे लोगों के ऊपर चलानी कार्रवाई की। नगर में सुबह से ही भीड़ भाड़ कर समान बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही देखकर व्यापारियो में हड़कम मच गया। सभी व्यपारी एक दूसरे को कॉल कर के बताने लगे तब तक एसडीएम व उसकी टीम ने दुकानों में दबिश दे चुके थे। छापेमारी में 30 हजार रूपये के चलानी कार्यवाही किया है
एसडीएम आनंद रुप तिवारी ने दुकानदार के खिलाफ छापेमारी कार्यवाही की, व्यापारियो में मचा हड़कम
