तापस सन्याल/दुर्ग : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल मर्यादित दुर्ग द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग को सूचित किया गया है कि कल 4 मई को 33 KV फिल्टर प्लांट तथा 33 / 11 केवी उपकेंद्र क्षेत्र में विद्युत लाइन सुधार कर किया जाना है । जिसके कारण सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत सप्लाई उपरोक्त क्षेत्र में बंद रखी जाएगी । अत: नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शक्ति नगर क्षेत्र शंकर नगर क्षेत्र पदमनाभपुर क्षेत्र और फिल्टर प्लांट पानी टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों जिसमें वार्ड नंबर 10,, 11, 12, 13 तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 19, 20, 21 वार्ड क्रमांक 45,46, 42, 43, 44 के कुछ क्षेत्र वार्ड क्रमांक 23, 24 रायपुर नाका , न्यू पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में सुबह के समय जल प्रदाय नियमित रूप से की जाएगी तथा उपरोक्त क्षेत्रों में शाम के समय जल प्रदाय प्रभावित रहेगी । नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है । तथा अपील है कि सुबह की पाली में जल प्रदाय के समय आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण कर लेवें ।
4 मई को शहर के विभिन्न क्षेत्र में जल प्रदाय रहेगी प्रभावित
