बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केरलापाल ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को मई तथा जून माह का एकमुश्त खाद्यान प्रदान किया। उन्होंने केरलापाल के पीडीएस दुकान पर अंत्येादय राशनकार्ड धारी श्रीमती सोमारी यादव, श्रीमती बालमति को दो माह का मुफ्त 70 किलो चावल, गुड़, चना एवं शक्कर प्रदान किया। इसके साथ ही प्राथमिकता राशनकार्ड धारी श्रीमती सरोजनी बघेल, श्रीमती फूलमती यादव एवं श्रीमती पुनम यादव को भी खद्यान का वितरण किया गया। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोविड महामारी के प्रकोप के दौरान गरीब लोंगों के प्रति प्रदेश शासन की संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद कहा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रबंधन के अंतर्गत राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारकों को माह मई 2021 तथा जून 2021 के लिए चावल का एकमुश्त वितरण किया जा रहा है।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने हितग्राहियों को प्रदान किया दो माह का राशन मई तथा जून माह के खाद्यान्न का एकमुश्त वितरण
