प्रांतीय वॉच

एक्शन मुड़ में थाना प्रभारी लाकडाउन में बेवजह घूम रहे लोगो को करवा रहे है कान पकड़वा कर उठक बैठक

Share this
यामिनी चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद जिले में सम्पूर्ण लाकडाउन लगाया गया है कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगो से बेवजह घर से नही निकलने के लिए अपील कर रही है ताकि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।लाकडाउन का सही पालन लिए जिला प्रशासन द्वारा इसकी जिम्मेदारी राजस्व विभाग,नगर पंचायत ,व पुलिस विभाग को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं इसी कड़ी में छुरा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य के नेतृत्व में लगातार नगर व ग्रामीण इलाकों में घूमकर बेवजह घूमने वालो को समझाइस दी जा रही है आज ऐसा ही एक मामला देखने को मिला छुरा नगर से लगे ग्राम दादरगांव पुराना की तरफ थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य अपने दलबल के साथ निकले थे गांव की गलियों में घूमकर लोगो को अपने घर मे रहने की हिदायत दे रहे थे तभी रास्ते मे उन्हें एक युवक आते दिखा जिसे रोककर पूछा गया कि कहा गए थे युवक ने जवाब दिया कि वे खेत से आ रहे है तब थाना प्रभारी ने उन्हें कहा कि प्रशासम द्वारा बेवजह घूमने पर कड़ी पाबंदी लगाई है थाना प्रभारी ने युवक से कहा कि 500 सौ रुपये का चालान कटवाओ या फिर 10 बार उठक बैठक करो युवक ने थानेदार की बात सुनते ही 10 बार की जगह 20 बार उठक बैठक करते हुए आगे ऐसी गलती नही दोहराने की बात की युवक को उठक बैठक करते देख उधर से आ रहे बाइक सवार मुड़कर वापस भागने लगें साथ ही आम पेड़ के नीचे आराम कर रहे लोग भी पुलिस को देखकर भाग निकले। अब लोग पुलिस की गाड़ी देखकर डरने लगे है कि कही उन्हें भी सबके सामने उठक बैठक कर शर्मिंदा न होना पड़े। उल्लेखनीय है कि  जिले में लगे लाकडाउन के अवधि में भी लोग इधर उधर बेवजह घूम रहे है और दुकानदारो द्वारा एक शटर खोल कर समान बेचा जा रहा है जिसकी शिकायत मिलने के बाद छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य द्वारा लगातार नगर व अपने थाना क्षेत्रों का दौरा कर लाकडाउन का पालन करवाते नजर आ रहे है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *