अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर में ऑक्सीजन मशीन की उपलब्धता बढ़ाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वयंनिधि से 5 मशीनों के लिए 55 हजार एवं 25 मशीनों के लिए सभी पार्षद एवं एल्डरमैन द्वारा स्वयं निधि से 11-11 हजार प्रदान किया। 3,30,000 रु. की सम्पूर्ण राशि चेक द्वारा कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी को सौपा गया। इस मौके पर न.पा. नेता प्रतिपक्ष जयंत अटभैया, न.पा. उपाध्यक्ष मकबूल खान, पार्षद अजय सिंह रेणु, मनोज जैन, जागेश्वरी साहू, राज किशोर ठाकुर, एवं एल्डरमैन सोमेश सोनी मौजूद रहे ।
पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद तथा एल्डरमैन द्वारा स्वयं निधि से मशीनों के लिए कलेक्टर को चेक सौपा
