प्रांतीय वॉच

लॉकडॉउन के दौरान ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने में बलौदाबाजार जिला पूरे राज्य में अवल्ल

Share this
  • मनरेगा के माध्यम से 69 हजार से अधिक श्रमिकों को मिल रहा हैं रोजगार
कमलेश रजक /मुंडा: लॉकडॉउन के दौरान मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पूरे राज्य में अवल्ल रहा हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से 69,521 ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार मिल रहा हैं। जिससे निश्चित ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रहीं हैं।
राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आज राज्य भर में मनरेगा से सम्बंधित मई माह के आंकड़े प्रकाशित किये हैं। जिसमें श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के  सँख्यात्मक दृष्टि से बलौदाबाजार -भाटापारा जिला राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ हैं। क्रमशः दूसरे स्थान पर रायगढ़ एवं तीसरे स्थान पर राजनांदगांव जिला हैं। सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के के साहू ने बताया कि कलेक्टर श्री जैन के  निर्देशॊ का पालन करते हुए पंजीकृत श्रमिकों को मांग के अधार पर रोजगार उपलब्ध कराये जा रहें हैं। जिसकी लगातार समीक्षा जिला पंचायत सीईओ के द्वारा की जा रहीं है। के के साहू ने कहा कि मई माह के प्रथम सप्ताह मे जिले मे कुल 69,521 श्रमिक कार्यरत हैं। जिसमें जनपद पंचायत कसडोल  में 20,505, बिलाईगढ़ 18,166,सिमगा 12,593 बलौदाबाजार 6,943,भाटपारा 5,926 एवं पलारी मे 5,388 श्रमिक कार्यरत हैं। निश्चित ही ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराये जाने से  उनके आर्थिक स्थिती को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगें बताया कोरोना संक्रमण के चलते सभी कार्यस्थलों में  कोविड गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं। जिसका सतत निगरानी जिला स्तर से किया जा रहा है। प्रमुखतः एक साथ 2-3 कार्य को प्रारम्भ कर वार्ड वार श्रमिकों का विभाजन,एक गोदी के बीच मे एक गोदी का अन्तराल, एक परिवार को एक ही जगह कार्य पर नियोजित करना,सेनेटाईजर और मास्क का उपयोग शामिल हैं।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दी बधाई : कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला पंचायत की इस उपलब्धि पर मनरेगा में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा यह स्थान हमेशा बनें रहें इसके लिए आप सभी प्रयासरत करतें रहें। साथ ही मनरेगा कार्य के दौरान कोविड गाईडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन हो इसका विशेष ध्यान रखें। प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान ने भी टीम को बधाई देतें हुए सतर्कता पूर्वक कार्य करनें की बात कही। साथ ही उन्होंने जिले के सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये है की वे कार्यो का निरीक्षण सतत रुप से योजना बना कर करे। साथ ही जिन ग्राम पंचायत मे मजदूरी मूलक कार्य नहीं है उन पंचायतों के लिये कार्य स्वीकृति का प्रस्ताव कार्यालय जिला पंचायत को तत्काल भेजें।
वृक्षारोपण का तैयारी प्रारंभ : जिले मे वर्षा काल मे रोपित किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। वर्तमान मे वृक्षारोपण के लिए गड्डे खुदाई का कार्य आरंभ किया गया है। चयनित सभी स्थलो मे 20 मई तक गड्डा हो जाये ये सुनिश्चित करने का भी निर्देश प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ, मनरेगा के कर्मचारियों,तकनीकी सहायकों को दिये हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *