प्रांतीय वॉच

अन्त्योदय राशन कार्डधारी 18 वर्ष से 44 के व्यक्ति वर्ष वैक्सीन लगवाने हेतु शिविर स्थल पहुँचे

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने अन्त्योदय राशन कार्डधारी (गुलाबी राशन कार्ड) हितग्राहियों जिनकी उम्र 18वर्ष से 44वर्ष हो चुकी है, वे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, भिलाई-03 में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में अन्त्योदय कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र अथवा अन्य फोटोयुक्त आई.डी. लेकर वैक्सीन लगवाने हेतु उपस्थित होवें। आयुक्त ने नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के सम्मानित 40 वार्डों के पात्र हितग्राही सर्वप्रथम वैक्सीन लगवाने हेतु शिविर स्थल पहुँचे, ताकि उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए बाद में भटकना न पड़े। सम्माननीय वार्ड पार्षदों से भी अपील किए हैं कि अतिगरीब अन्तयोदय कार्डधारियों को कोरोना वैक्सीन टीका लगाने हेतु प्रेरित करें। निगम आयुक्त के साथ-साथ निगम की मोबाईल टीम के प्रभारी राजकुमार देवांगन के निर्देशानुसार समस्त वार्डों में अन्त्योदय कार्डधारियों को वैक्सीन लगाने सुबह-शाम मुनादी किया जा रहा है, ताकि निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्र में शत्प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य हो सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *