प्रांतीय वॉच

बोरसी में एक और टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ: बोरसी शा.प्रा.स्कूल में वार्ड 49 से 54 तक के अंत्योदय कार्ड धारी लगगवा सकते हैं टीका

Share this
  • दुर्ग क्षेत्र के अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 से 44 वर्ष समूह के व्यक्ति बोरसी शा.प्रा.,सिकोला भाठा.एवं नया पारा शा.प्रा.स्कूलों में लगवा सकते हैं टीका

तापस सन्याल/दुर्ग : निगम/बोरसी में एक और टीकाकरण केन्द्र की शुरवात विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की मौजूदगी  12 बजे टीका लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।इस  मौके पर नोडल अधिकारी मोहन पूरी गोस्वामी,उपअभियंता आरके पालिया, एल्डरमेन अंशुल पांडेय,पूर्व राजेश शर्मा एवं पोषण साहू मौजूद थे। दुर्ग/अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति सिकोला भाठा शा.प्रा. स्कूल एव नया पारा शा.प्रा. स्कूल एव बोरसी शा.प्रा.स्कूल में पहुंचकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं! दुर्ग निगम में प्रारंभिक तौर पर तीन टीकाकरण केंद्र अंत्योदय कार्ड योजना के लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है! टीकाकरण के लिए हितग्राही परिवार को अंत्योदय कार्ड एवं स्वयं का आधार कार्ड लाना आवश्यक है, कार्ड धारी परिवार के सभी सदस्य जो 18 से 44 वर्ष के भीतर हैं एक साथ टीकाकरण के लिए आ जाए तो सभी सदस्यों को टीका साथ में लग जाएगा इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी! आज सिकोला भाठा एवं नया पारा के केंद्र में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला! सिकोला भाठा के टीकाकरण केंद्र में  ने पहला टीका लगवाया! अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के सदस्य ने बताया सिकोला भाठा निवासी बलदेव यादव ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र है मैंने आज कोविड का टीका लगवाया सुरक्षित महसूस कर रहा हूं,निगम द्वारा पानी के साथ साथ सफाई व्यवस्था भी अच्छी तरफ रखी गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *