- अब आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी बेमतलब घूमने वाले को ऊपर बढ़ाया जाएगा जुर्माना : रोशन कौशिक
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर में बिना किसी काम दिन में अथवा रात में भी घूमने वाले तथा बेमतलब मोटरसाइकिल दौड़ाने वालों पर इस लोकप्रिय समाचार पत्र में विस्तार से समाचार प्रकाशित किया गया था , जिसके बाद यातायात पुलिस हरकत में आ गई है और दो-तीन दिन तक समझाइश देने के बाद , आज से बिना कार्य , बिना मतलब घूमने वालों से 200 रुपये का चालान काट कर जुर्माना वसूल करना शुरू कर दिया गया है । जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक तथा निरीक्षक केजूराम रावत ने इस प्रतिनिधि को बताया कि बेमतलब मोटरसाइकिल दौड़ाने वालों तथा बिना कार्य के यहां वहां घूमते रहने वालों को समझाने के बाद भी जब उनकी संख्या में कमी नहीं हुई , तब यातायात पुलिस को मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है । यदि अब भी वे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे , जो अगली बार जुर्माना बढ़ भी सकता है । जैसे कि बिना मास्क वालों से अब 200 रुपये की जगह 500 रुपये वसूल किए जा रहे हैं । मोटरसाइकिल पर बेमतलब घूमने वालों की गाड़ी खड़ी कर दी जा रही है और जब तक वह अपने घर के मुखिया को नहीं ले आते तब तक गाड़ी खड़ी ही रहेगी। कांकेर में ठेले पर सब्जी आदि बेचने की अनुमति है किंतु देखा जा रहा है कि सब्जी वाले अधिकतर लोग मास्क नहीं लगाते, इस तरह से उन्हें स्वयं को भी तथा ग्राहक को भी परेशानी हो सकती है अतः ठेले वालों और अन्य छोटे दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है नहीं मानने पर उनसे भी जुर्माना वसूला जा सकता है। यातायात पुलिस यही चाहती है कि नागरिक नियम का पालन करें और बिना काम के अपने घर से कहीं ना जाएं । जाना पड़े तो मास्क तथा परिचय पत्र ज़रूरी होंगे अन्यथा नियमानुसार जुर्माना भरना पड़ेगा। यातायात पुलिस ने आज शहर के विभिन्न चौराहों पर बेमतलब घूमने वालों को रोककर उनसे जुर्माना वसूल भी किया। अनेक लोग बिना मास्क घूमते पकड़े गए जिन्हें जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। यातायात पुलिस की कार्यवाही से आम जनता भी सहमत है कि जब तक पुलिस ऐसे नियम तोड़ने वालों से सख्ती से पेश नहीं आएगी, तब तक शहर में कोरोना फैलता रहेगा, और भय का वातावरण बनता रहेगा।