प्रांतीय वॉच

पश्चिम बंगाल चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी जुमला….दो मई…..दीदी गई…..दीदी तो गई…. लेकिन प्रचंड बहुमत ले आई….. पूरे देश के लोगों की निगाह थी बंगाल चुनाव में

Share this

महेन्द सिंह/पांडुका/नवापारा/राजिम/रायपुर : कोरोना कहर हॉट चुनावी लहर साथ, देश की जनता ने वर्ष 2021 में जनवरी से लेकर मई आरंभ तक बहुत कुछ जाना समझा और भीषण कोरोना काल में कुछ राज्यों में चुनावी दांव पेच भी देखा इसमें लोगों ने यही समझा कि इस महामारी के दौर में चुनाव नहीं होने थे कोरोना के समाप्ति तक के लिए टाला जाना था ।लेकिन ब्यूरोक्रेसी और चुनाव आयोग को शायद यह इल्म ही नहीं था कि आगे स्थिति इतनी भयावह हो जाएगी कहानी सांप छछूंदर की हो गई मरता ना क्या करता पूरे देश में कोरोना हाहाकार के बीच बंगाल, केरल, आसाम, तमिल नाडु, पांडुचेरी, मे चुनाव संपन्न हुए। इसमें पूरे देश का ध्यान पश्चिम बंगाल के चुनाव में था जोकि ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी और भाजपा के बीच का नाक बचेगी या कटेगी वाली स्थिति निर्मित हो गई थी। एक तरफ नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री अमित शाह गृहमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम भाजपा के दिग्गज नेताओं ने इनके साथ मीडिया ने ऐसा माहौल बना दिया था कि लग रहा था कमल की आंधी में तृणमूल वास्तव में घास के तिनके की तरह उड़ जाएगी, देश के प्रधानमंत्री के चुनावी रैली मे उनके द्वारा कहा गया 2 मई,,, दीदी गई और खेला होगा। बहुत प्रसिद्ध हो गया, प्रजातंत्र का खेल बड़ा विचित्र होता है ममता बनर्जी नंदीग्राम में लगभग 1700 वोटो से शुभेंदु अधिकारी से हार गई लेकिन तीसरी पारी में ऐसा प्रचंड बहुमत ले आई जिसका किसी को उम्मीद नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी जुमला 2 मई दीदी गई, खेला होगा एक हद तक सही हुआ दीदी चुनाव हार गई वहां चुनाव में दो बातें नंदीग्राम के बारे में कही गई थी नंदीग्राम एक और नंदीग्राम दो याने यहां जातिगत समीकरण था जिसमें नंदीग्राम एक मे शुभेंदु अधिकारी थे और नंदीग्राम दो मे ममता बनर्जी थी। दूसरी तरफ खेला होगा मे दीदी ने ऐसा खेल किया कि दीदी गई और प्रचंड बहुमत के साथ आई, 2 मई को पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ मे सभी लोग टीवी के सामने पश्चिम बंगाल के चुनाव को फोकस किए हुए थे और मीडिया भी पश्चिम बंगाल में ज्यादा फोकस थी,। बंगाल मेंचुनावी परिणाम दिलचस्प रहे इस बारे में छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो प्रमुख महेंद्रसिंह ठाकुर ने सभी क्षेत्र के लोगों से चुनाव परिणाम के बारे में बात किये जो बहुत ही दिलचस्प है,,, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति रविंद्र सिंह ने कहा ममता बनर्जी ने जीत हासिल किया उन्हें बधाई लेकिन आप्रवासी लोगों का मुद्दा उन्हें गंभीरता से हल करना होगा जैसी साधारण सौम्य छवि उनकी है वैसे ही कार्यकर्ताओं को भी बनाए अपने कार्यकर्ताओं को निरंकुश ना रखें अगर उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में आगे आना है तो भारतीय जनता पार्टी का भी प्रदर्शन शानदार रहा 3 सीट से न्यूज़ के अनुसार 74, इकाई से शानदार दहाई तक पहुंच गए। अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी और आयुर्वेदिक डॉक्टर राजेंद्र गदिया जी ने कहा ममता जी वास्तव में बधाई की पात्र हैं लेकिन उनकी पार्टी की निरंकुशता चिंता में डालने वाली है लोकतंत्र में यह सब ज्यादा दिन नहीं चल पाता वही देश की अस्मिता सर्वोपरि है उन्हें पड़ोसी देश म्यामार के रोहिंग्या और बांग्लादेश से आने आप्रवासियों पर अंकुश लगाना चाहिए वही भाजपा के लिए गहरे आत्ममंथन का समय आ चुका है नारद मोह सर्वोच्च जगहों पर बैठे लोगों को तिलांजलि देना होगा। राजिम क्षेत्र के युवा जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के स्तंभ चंद्रशेखर साहू ने कहा, वहा हम 3 सीटों से समाचार के अनुसार 74 सीटों में पहुंच गए कुछ वर्षों पूर्व हम वहां कहीं नहीं थे इसके लिए मोदी जी और उनकी टीम बधाई की पात्र है प्रजा तंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि है इसलिए ममता जी के हारने के बावजूद हम उन्हें प्रचंड बहुमत के लिए बधाई देते हैं लेकिन उन्हें भी अपने कार्यकर्ताओं के क्रियाकलापों की आत्ममंथन की जरूरत है गुंडागर्दी नहीं होनी चाहिए जो खबरों में आ रही है। गरियाबंद जिला के सशक्त कांग्रेसी नेता युगल किशोर पांडे ने कहा ममता जी ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो शानदार है भाजपा अति उत्साहित थी। उसको जनता ने आईना दिखा दिया। सीजी वॉच के द्वारा कांग्रेश के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा गहरे आत्ममंथन की जरूरत है जमीनी हकीकत को समझना अति आवश्यक है। नवापारा राजिम कांग्रेश के सशक्त चेहरा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरदार जीत सिंह ने कहा ममता बनर्जी बधाई के पात्र हैं कांग्रेश के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, मंथन और चिंतन बहुत जरूरी है और हमें जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करनी होगी पहले की राजनीति और आज की राजनीति में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है यह समझना होगा ‌। सुदूर बस्तर के घोर नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली समाजसेवी एवं बहू मुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती किरण प्रताप सिंह ने कहा ममता दीदी शुरू से जमीन से जुड़ी बहुत लोकप्रिय राजनीतिज्ञ हैं आज भी हवाई चप्पल और साधारण कपड़े धारण कर गली में स्थित पुराने छोटे से मकान में रहती हैं आम लोगों से सहजता मिलना और उनका कार्य करना उनका नारा मां माटी और मानुष इस चुनाव में भी सार्थक हो गया उनको महिलाओं का भी जबरदस्त समर्थन मिला हुआ है उन्हें पार्टी के लोग जो गुंडागर्दी करके छवि धूमिल कर रहे हैं उन्हें अलग करना होगा और हिंदुस्तान के लिए पड़ोसी देशों से आने वाले आप्रवासियों के बारे में भी कडाई बरतना होगा। देश में एक सशक्त महिला चेहरे की आवश्यकता है जो उनके रूप में सामने आ रहा है यह मेरा मानना है। भाजपा को अब शीर्ष स्तर पर जमीनी हकीकत का पता लगाना होगा आज भीषण करोना काल में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम से चुनाव के अलावा और क्या चाहती है।। नवापारा राजिम के युवा व्यवसाई और आईकॉन सचिन अग्रवाल ने कहा,,, पश्चिम बंगाल का परिणाम अद्भुत रहा वहां की जनता ने उम्मीद से ज्यादा ममता बनर्जी को सपोर्ट दिया वही सत्तासीन होने की चाहत रखने वाले भाजपा के अति उत्साही मठाधीशो के सपने बंगाल की जनता ने चूर चूर कर दिया यहां यह भी आवश्यक है कि ममता बनर्जी पार्टी की छवि को साफ सुथरा करने के लिए वहां से गुंडा तत्वों को तत्काल बाहर करें और बंगाल के रास्ते पूरे देश में पहुंच रहे आप्रवासियों के आगमन पर रोक लगाने कड़े कदम उठाए सभी प्रकार की राजनीति से देशहित सर्वोपरि है।।
लोगों के विचार जानने से यह तो समझ में आ गया हमारे देश और प्रदेश के लोग बहुत विचार वान हैं चुनाव में सटीक फैसला लेने के लिए खामोशी से कार्य करते हैं जो की अद्भुत है इसे राजनीति से जुड़ी हर पार्टी को गंभीरता से समझना होगा।। अभी भयंकर कोरोना संकट में सभी राजनीतिक पार्टी एक होकर देश को इस महामारी से बचाएं यही सीजी वाच् परिवार की अपील है।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *