क्राइम वॉच

आंख के अस्पताल में 500 से 1000 रुपए में 18 प्लस वालों को लग रहा था Vaccine, प्रशासन ने किया सील

Share this

अंबिकापुर : शासन द्वारा आज से 18 से 44 वर्ष वाले अंत्योदय कार्डधारियों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने का काम शुरु किया गया है। इसके लिए शहर में 3 सेंटर बनाए गए हैं, जहां अधिकृत रूप से टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के चोपड़ापारा स्थित आंख के अस्पताल (Eye hospital) में भी 500-1000 रुपए लेकर टीका लगाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम (Administration Team) ने वहां दबिश दी और जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आई अस्पताल को सील कर दिया है। प्रशासन ने वहां से भारी मात्रा में वैक्सीन भी जब्त किया है।

शहर के चोपड़ापारा में कमलेश नेत्रालय स्थित है। यहां 18 प्लस वालों को कोरोना का इंजेक्शन लगाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में प्रशासनिक व स्वास्थ्य की टीम वहां पहुंची। उन्होंने जांच की तो वहां भारी मात्रा में वैक्सीन मिली, वहीं लोगों को टीका भी लगाया जा रहा था। इसके बाद टीम ने कमलेश नेत्रालय को सील कर दिया। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि कमलेश नेत्रालय को 45 प्लस वालों को टीकाकरण (Vaccination) के लिए अनुमति दी गई थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल वैक्सीन जब्त कर लिया गया है। जांच के बाद आई हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ताबड़तोड़ सील की कार्रवाई
प्रशासनिक टीम ने शनिवार को शहर के बनारस मार्ग (Banaras Road) पर चठिरमा स्थित व्यापारी मेडिकल स्टोर्स को सील किया था। यहां मेडिकल संचालक द्वारा अवैध रूप से मरीजों का इलाज भी किया जा रहा था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *