आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के युवा कांग्रेस ने सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के लापता होने की पोस्टर वायरल कर जानकारी बताने वालों को उचित इनाम देने की बात कही है | कोरोना महामारी के बीच भी सियासत कम नहीं हो रही है. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ से इकलौती केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल कर मंत्री के लापता होने की बात कही जा रही है. पोस्ट करने वाले ने मंत्री रेणुका सिंह की जानकारी मिलते ही उन्हें सूचित करने की बात कही है.
सरगुजा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लापता होने के वायरल हुए पोस्टर
वायरल पोस्टर पर कांग्रेस ने प्रतिक्रया देते हुए कहा है, अभी प्रदेश और जिले में कोरोना भयावह स्थिति में है. इस समय जनप्रतिनिधियों को अपने जनता के साथ खड़े रहने की जरूरत है, लेकिन जब से कोरोना ने कहर बरपाना शुरू किया है. केन्द्रीय राज्य मंत्री गायब हो गई हैं. इस समय न तो वे किसी का फोन उठा रही हैं और न ही कहीं दिख रही हैं. इसलिए कांग्रेस ने इस तरह का पोस्ट किया है. यह पोस्ट स्थानीय जनता का दर्द है. जिसे कांग्रेस व्यक्त कर रही है.
कांग्रेस ने साधा बीजेपी नेताओं पर निशाना
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश के बड़े नेताओं पर भी निशाना साधा है. उनके मुताबिक राज्य के भाजपा के बड़े नेता भी रेणुका सिंह के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि उनको इस बात का पता लगाना चाहिए कि रेणुका सिंह कहां लापता हो गई हैं. ऐसे में जब वे भी उनका पता नहीं बता पा रहे हैं तो कांग्रेस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है.परन्तु दैनिक छतीसगढ़ वॉच इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
इस संबंध में हमारे बीयूरो चीफ ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुजसम नजर से फोन पर चर्चा कर वायरल खबर के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में हम लोगो ने भाजपा सांसदों के सम्बंध में पोस्टर वायरल किया है इस महामारी की घड़ी में भाजपा के सांसद जनता के बीच दिखाई नही दे रहे है जिसे लेकर हम लोगो ने भाजपा सांसदों का खोज खबर लेने पोस्टर वायरल किया है इस ख़बर की हम पुस्टि करते है