बलरामपुर : छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 का खस्ताहाल अब तक बरकरार है. इस प्रमुख सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है. प्रतिदिन इस राजमार्ग से हजारों बड़े मालवाहक ट्रक हाइवा ट्रेलर एवं छोटे वाहन आवाजाही करते हैै | वाहनों के आव जाहि से लोगों को धूल के गुब्बारे से प्रति दिन सामना करना पड़ता है आम जनता को धूल से अनेक समस्याएं होती हैं . बीच-बीच में बड़े बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिसमें पानी भरा रहता है. राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटनाओं की संभावना सदैव बनी रहती है.
जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
आपको बता दें कि लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 कि स्थिति जर्जर है लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा क्षेत्र कि आमजन को हो रही परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके चलते अब तक इस राष्ट्रीय राजमार्ग का मरम्मत नहीं हुआ है राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्र सरकार का विषय है लेकिन राज्य सरकार के सहयोग से भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का मरम्मत कार्य कराया जाना है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी बे परवाह नजर आ रहे है राज्य शासन को इस जर्जर सड़क की सुध लेने की जरूरत है वरना बलरामपुर जिले में बैठे लापरवाह अधिकारियों के मंसूबे शासन की छबि को धूमिल करने में लगे है राज्य शासन द्वारा राशि जारी करने के बाद भी सड़क का मरमती करन कार्य नही कराया जा रहा है जो चिंता का बिषय है |