- युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कोरोना वारियर्स का जताया आभार, युवाओं से किया टीका लगाने की अपील
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल द्वारा 1 मई से 18 साल से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है इसमें गरीब वर्ग के युवाओं को पहली प्राथमिकता दिया गया जिसे सराहनीय बताते हुए अमलीपदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व विधायक निधि को कोरोना प्रबंधन के लिये शासन को प्रदान करने वाले विधायकों का आभार प्रकट किया है। अमलीपदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को निशुल्क कोरोना टीका का शुभारंभ किया गया है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह निर्णय प्रदेश की जनता के प्रति उनके संवेदनशीलता को दर्शाता है कोरोना टीकाकरण के इस काम के लिये सरकार द्वारा जनहित में विधायक निधि का इस्तेमाल करने के इस फैसले के सामने आते ही बीजेपी विधायकों के पेट मे दर्द उठने लगा है। उन्होने कहा कि भाजपा विधायकों को प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य एवं उनके सुरक्षा की चिंता नही है जिस कारण से वह सरकार के इस जनहित फैसले का विरोध कर रहे है जिसे प्रदेश की जनता देख रही है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने प्रदेश के सभी विधायकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिये खासकर वैक्सीन के लिये अपने विधायक निधि के 2 करोड़ रूपयें शासन को प्रदान कर प्रत्यक्ष रूप से अपने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य सेवा कर योगदान दिया है जो सराहनीय है। उन्होने शासन तथा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव तथा कोरोना मरीजों के उपचार सेवाओं पर लगे चिकित्सकों तथा कोरोना वारियर्स अन्य कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थितियों में पूरी तन्मयता से अपने अपने क्षेत्रों में जो कार्य कर रहे है वह प्रशंसनीय है।