बिलासपुर : बंगाल की जीत वंहा की संस्कृति की जीत है।अपनी संस्कृति भाषा बोली से प्यार करने वाले पश्चिम बंगाल के लोगो ने ममता को 210 सीट पर ला दिया ,बांग्लाभाषियों ने चुप रह कर बीजेपी की दरी खींच दी । अपनी भाषा ,संस्कृति से जुड़े लोगों ने अपनी परंपरा से प्यार जताया है । बीजेपी के लाख प्रयास के बाद भी बंगला भाषी बाहरी और भीतरी पर वोट कर गए।बहुमत से ज्यादा सीट मिलने का मतलब साफ है क्षेत्रीयता वाद ने बीजेपी को धराशाई कर दिया । आपने मिशन को बंगलावासियों ने कामयाब कर लिया।हालाँकि ये फैक्टर असम में नही चला।इसका मतलब साफ है कि बंग अपनी संस्कृति और सभ्यता से कितना प्यार करता है।
अपनी संस्कृति ,भाषा ,बोली से प्यार करने वाले पश्चिम बंगाल ने बीजेपी को सत्ता में आने से रोका
