रवि सेन/बागबहरा : आम आदमी पार्टी खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर ने जानकारी दिया कि इस धोर करोन काल लांक डाउन से सभी लोगों का काम धाम बंद है वही उड़ीसा बॉर्डर से लगे गांव में उड़ीसा केअवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं ।कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि यह अवैध शराब बिक्री करने वाले तकरीबन 10 से 12 साल से गांव में शराब बेचते आ रहे ।गांव वाले पुलिस से शिकायत करते हैं तो कुछ पुलिस कार्यवाही के बाद जमानत से बाहर आकर फिर से शराब बेचना चालू कर देते हैं या अपने किसी अन्य आदमी से उस क्षेत्र में शराब का अवैध बिक्री करवाते हैं । इनके ऊपर कठोर कार्रवाई नहीं होने की वजह से इनके हौसले बुलंद हो चुके हैं। अब इनके हौसला इतना बुलंद हो चुकि हैं कि ग्रामीण इनके खिलाफ आवाज उठाने में भी डरते हैं कि कहीं इनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटित हो जाए। आखिर इन अवैध शराब के कारोबारियों को इतना हौसला कहां से मिला इनके ऊपर उचित कार्रवाई ना होने की वजह से इनके हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं जो समाज के लिए घातक है। जब इस संदर्भ में मोबाइल के माध्यम से बागबाहरा एसडीओपी मैडम से चर्चा किया गया तो उन्होंने जानकारी दिया है कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ करवाई कर रहे हैं एवं आगे भी करेंगे। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं शासन और प्रशासन से शराब एक सामाजिक बुराई है जिसका सामना समाज के सभी लोगों को मिलकर करना पड़ेगा, इस सामाजिक बुराई में अवैध शराब बेचने वालों का हौसला इतना बुलंद क्यों है क्या उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसकी वजह से कानून का डर नहीं है। मैं क्षेत्र के माताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस नशा रूपी सामाजिक बुराई हटाने के लिए एक जन आंदोलन बनाएं जिससे हमारे समाज को इस शराब रूपी बुराई से बचा सके क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार इसमें पहल करते हुए नजर नहीं आ रहा है इसलिए आप और हम सबको मिलकर इस बुराई से अपनों को बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा।जिस गांव में अवैध शराब कारोबार है वहां के माताएं मानव समाज के लिए सोचने वाले बुद्धिजीवी संबंधित थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं और अगर उनका रिपोर्ट नहीं लिखा जाता तो आम आदमी पार्टी खल्लारी विधानसभा से आप संपर्क कर सकते हैं हम आपके साथ में इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
खल्लारी विधानसभा के उड़ीसा बॉर्डर से लगे गांवों में धड़ल्ले से बिक रहा अवैध शराब
