प्रांतीय वॉच

हमें खाना नही साहब मास्क और सेनेटाइजर दीजिए : पुरुषोत्तम चंद्रकार 

Share this
समैया पागे/बीजापुर : ये बयान हमें पढ़ने और सुनने में विचित्र लग रहा है परन्तु ये अव्यवस्था है बीजापुर के कोविड टीकाकरण केंद्रों  की जहां शिक्षक , मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।हालांकि कोविड टीकाकरण केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों को भोजन  प्रतिदिन दी जा रही है परन्तु यहां भोजन  से भी महत्वपूर्ण  एन 95 मास्क एवं सेनेटाइजर की  है ज़रा सी चूक से ग्रामीण क्षेत्रों में  कोरोना फैल सकता है। बीजापुर के शिक्षक प्रशासनिक आदेशों से भी काफी परेशान है कोविड 19 जैसे गंभीर आदेशो को विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया जा रहा है जो कि शिक्षकों के हित में नही है। संघ के संस्थापक व अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्रकार ने माननीय विधायक महोदय बीजापुर से फोन में और कलेक्टर बीजापुर से मिलकर अवगत कराया गया। इन के निर्देशों के बाद अब शिक्षकों के आदेश को अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर द्वारा जारी किया जा रहा है।
संघ ने विकलांग महिला शिक्षिका एवं जिस महिला शिक्षिकाओ के पास 2 से 3 वर्ष के बच्चे हैं उन्हें प्रत्येक घर मे जाकर कोविड पर सर्वे करवाने और पीड़ित शिक्षिका के निवेदन पत्र पर भी ड्यूटी निरस्त नही करने को लेकर दुख जाहिर किये हैं। बीजापुर में एक शिक्षक की ड्यूटी दो जगह लगाने से भी शिक्षकों को अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा। शिक्षकों की समस्याओं को नजरअंदाज करना ये कोई नई बात नही है इससे पूर्व भी आदर्श शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारी आदिनारायण पुजारी, सी एल गौर, यदुनाथ कश्यप एवं बुधराम कोरसा ने माननीय विक्रम मंडावी विधायक बीजापुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराएं थे । जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आयकर गणना पत्रक व रिटर्न दाखिल करने हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु जिले के चारो विकास खण्ड शिक्षा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया था परंतु संबंधित अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण नही दिया गया ।
आदर्श शिक्षक कल्याण संघ के प्रवक्ता ने कहा है कि आज कोरोना से संघर्ष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ साथ शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी काम कर रहें हैं। जहां एक ओर शासन स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स घोषित कर 50 लाख रुपये की बीमा दे रही है वही दूसरी ओर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने वाले शिक्षकों को सरकार नजरअंदाज कर रही है।सरकार की इस भेदभाव पूर्ण व्यवहार से शिक्षकों में काफी रोष और अपने परिवार के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं। आदर्श शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने माननीय विक्रम शाह मांडवी विधायक , कलेक्टर महोदय व जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को कोविड 19 में संलग्न शिक्षकों को कोविड से मृत्यु होने से विधायक , खनिज न्यास निधि व अन्य मदों से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए और योग्यता के आधार पर परिवार के सदस्यों को अनुकम्पा  नियुक्ति देने हेतु निवेदन पत्र सौंपे हैं। शिक्षकों की इन गंभीर समस्याओं को माननीय विधायक विक्रम शाह मंडावी जी को ज्ञापन वाट्सएप कर ,फोन से अनुरोध और कलेक्टर बीजापुर व जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को मिलकर निवेदन किया गया । माननीय विधायक महोदय जी और शिक्षकों के विभागीय अधिकारियों द्वारा कोविड 19 में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने  का विश्वास दिलाये हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *