*उच्च शिक्षा मंत्री ने जिले में कोरोना प्रबंधन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली समीक्षा बैठक*
(खरसिया ब्यूरो) विकास ज्योति अग्रवाल l उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड संक्रमण से निपटने एवं रोकने के प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन बेड की संख्या तेजी बढ़ायी जा रही है अगले हफ्ते तक हम 1 हजार से 11 सौ ऑक्सीजन बेड संचालन की स्थिति में होंगे तो उसी अनुसार तेजी से मेडिकल स्टाफ एवं मानव संसाधन भी बढ़ाया जाना है। उन्होंने शासन द्वारा पदस्थ किये गये डॉक्टर्स की जल्द ज्वानिंग करवाने के साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे है नर्सिंग व अन्य मेडिकल स्टाफ के लगभग साढ़े 5 सौ पदों के भर्ती का कार्य भी अगले तीन-चार दिनों में पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने पीपीई किट, एन-95 ट्रिपल लेयर मास्क एवं अन्य सुरक्षा सामग्री की डीएमएफ से पर्याप्त मात्रा में खरीदी करने के लिए कहा। लक्षण युक्त मरीजों को दिये जाने वाले दवाई की किट का वितरण सभी ग्रामों में करने के निर्देश दिये। साथ ही इन किट में दिये जाने वाले दवाओं का पर्याप्त स्टॉक भी विभाग को रखने के लिये कहा। उन्होंने निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का कार्य तेजी से पूरा करने की बात कही।उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने जिले में वर्तमान में तैयार किये गये बेड की संख्या, ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था एवं उसकी रिफलिंग की जानकारी ली। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने कहा कि ऑक्सीजन बेड तैयार करने के साथ उसके लिये जरूरी डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ के साथ सिलेण्डर तथा उसकी रिफलिंग की व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो। कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में ऑक्सीजन बेड अभी पर्याप्त मात्रा में संचालित है। निजी अस्पतालों को भी अधिकतम क्षमता के साथ कोविड मरीजों के ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दे दिये गये है। मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ायी जा रही है। इससे वहां पाइप लाइन से सप्लाई होने वाले 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड सोमवार तक तैयार कर लिये जायेंगे। इसके अलावा वहां ग्राउण्ड फ्लोर पर 70 बेड के लिये पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी पूरी तेजी से चल रहा है। यह भी अगले हफ्ते के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। केआईटी में 150 बेड तथा मंगल भवन सारंगढ़ में 50 ऑक्सीजन बेड के लिये पूरी तैयारी कर ली गई है। अगले एक से दो दिनों में फ्लोमीटर आते ही तत्काल ये बिस्तर चालू हो जायेंगे। इसके साथ ही अगले सप्ताह तक जिले में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिये पर्याप्त संख्या में फ्लोमीटर की आपूर्ति भी कर ली जायेगी। खरसिया के चपले में 10 ऑक्सीजनेटेड बेड शुरू कर दिया गया है। लैलूंगा में फिलहाल 20 ऑक्सीजन बेड संचालित है जिसमें 30 बेड और बढ़ाये जाने की योजना है। इसके साथ ही सीएसआर से 100 बिस्तर का प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल केआईटी के पास बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आगे खरसिया, धरमजयगढ़ में आक्सीजनेटेड बेड तैयार करने की योजना है। इसके लिए भी संसाधनों की तैयारी शुरू कर दी गयी है।