- लोगों को टीका का महत्व बताकर कोविड-19 का टीकाकरण कराने किया प्रेरित
सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम हीरापुर व जिला मुख्यालय बालोद के नवीन टाउन हाॅल वैक्सीनेशन सेंटर और गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मुंदेरा, कलंगपुर व सिकोसा में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहियों का कोविड-19 का टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों मे उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड-19 का टीका लगवाने पहुॅचे अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने लोगों को कोविड नियमों का पालन, कोविड-19 टीकाकरण, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, हाथोें को साबुन से धोने आदि की महत्ता की जानकारी दी। कलेक्टर ने लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने लोगो को कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में किसी भी अफवाहों और भ्रांतियों से परहेज करने की सलाह दी और कोविड-19 का टीकाकरण कराने प्रेरित किया।