देश दुनिया वॉच

बड़ी खबर -स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम की जांच में हुआ खुलासा : दूसरे जिले के मरीजो के पॉजिटिव और मौत के आंकड़े को बिलासपुर में जोड़ कर शासन प्रशासन की छवि खराब करने का काम कर रही थी डीन, सिम्स की डीन पर भड़के कलेक्टर, जारी किया नोटिस

Share this

बिलासपुर : स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम द्वारा आरटीपीसीआर के लंबित सैंपल एवं रिपोटिंग एरर के कारणों की जाचं हेतु सिम्स वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया । जांच के दौरान पाया गया कि सिम्स द्वारा अन्य जिलों के व्यक्तियों में से जांच किए गए 04 मरीजों का नाम बिलासपुर जिले के पाजिटीव लाइन लिस्टिंग में शामिल कर एण्ट्री की जा रही है , जो कि पूर्णतः अनुचित है । इससे प्रतीत होता है कि आपके स्तर से इस प्रकार के कृत्यों की निगरानी का अभाव है । किसी अन्य जिलों के केसेस को अन्य जिलों में दर्शाने पर शासन – प्रशासन द्वारा कोरोना प्रकरण के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे प्रयासों उपरांत भी जिले में कोरोना की वास्तविक प्रकरणों के विरूद्ध भिन्न एवं भ्रामक छवि प्रदर्शित होती है । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के दौरान अन्य जिलों के 04 ऐसे प्रकरण संज्ञान में आए है । अपने स्तर से इसकी जांच करें कि कहीं इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति पूर्व में तो नहीं हुई है एवं इस प्रकार के भ्रामक रिपोर्टिंग करने वाले संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर यह सुनिश्चित कराये कि इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न हों ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *