(खरसिया ब्यूरो) विकास ज्योति अग्रवाल l नगर की प्रतिष्ठित फर्म मंगलीराम रामचंद्र, रामचंद्र के सुपुत्र बजरंग अग्रवाल जो कि खरसिया नगर के प्रतिष्ठित नागरिक और समाज सेवी थे इनका निधन शनिवार शाम 7:00 बजे 64 वर्ष की आयु में हृदयाघात रुक जाने से हो गया। इनका अंतिम संस्कार रविवार 2 मई की सुबह किया गया इनका इलाज राउरकेला के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था बजरंग सपोसवाल के निधन की सूचना से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई लोगों को इस समाचार पर यकीन करना मुश्किल सा हो गया था। धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में सबसे आगे रहने वाले बजरंग सपोसवाल का व्यक्तित्व हँसमुख और मिलनसार था हर लोगों के सुख दुःख की चिंता किया करते थे। बजरंग सपोसवाल के निधन पर खरसिया मारवाड़ी युवा मंच ब्राहमण समाज, सिख समाज, सिंधी समाज गुजराती समाज, सहित नगर के वरिष्ठजनों ने कहां समाजसेवी बजरंग सपोसवाल के निधन के समाचार से हमे बहुत गहरा आघात हुआ सभी नगरवासी इस समाचार से बेहद दुखी है। बजरंग सपोसवाल के आकस्मिक निधन से इनके परिजनों ने निर्णय लिया है कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है और सभी लोगों से निवेदन किया गया है दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए अपने निवास स्थानों से ही प्रार्थना करें।
- ← ख़ाद्य्य विभाग की बड़ी कार्यवाही कोविड गाइडलान के उल्लंघन पर जय अम्बे पेट्रोल पंप सील
- तीसरें चरण का टीकाकरण अभियान प्रारंभ, अर्जुनी में रामेश्वरी बाई देवांगन को लगाया गया पहला टीका →