रीवा : एमपी के रीवा में एक बुजुर्ग दंपति की जिंदगीभर साथ निभाने की कसमे अन्तिम समय पर टूट गईं. बुजुर्ग पति ने 80 साल की पत्नी को मारकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया. बावजूद इसके वह कानून से नहीं बच पाया और जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गया. दरअसल, घटना वाले दिन आरोपी रात में घर देर से आया था जिस पर पत्नी गुस्सा होने लगी. इस बात पर वह नाराज होकर घर से मरने की बात बोलकर निकल गया.इस बात पर पत्नी भी उसे रोकने के लिए पीछे-पीछे चली गई. घर से कुछ दूर उसने पत्नी को एक लात सीने में मारी जो काफी तेज थी. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.अपनी पत्नी की मौत पर वह डर गया और उसके शव को घटनास्थल से कुछ दूर पुलिया के नीचे लेकर आया और बांस के पत्ते पर रखकर उसे जला दिया. बाद में घर जाकर वापस सो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
- ← खबर का असर : बेगरपाला में दो महिने से खराब ट्रांसफार्मर को आखिरकार बदला गया, विद्युत समस्या से ग्रामीणों को मिली राहत
- छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में हुआ सुधार, एक हफ्ते में 92 हजार 240 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, लेकिन 93 हजार 476 संक्रमित हुए स्वस्थ →