प्रांतीय वॉच

लॉकडाउन सफल बनाने में शिक्षक निभा रहे सक्रिय भूमिका, नगर पालिका क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवा रहे सुनिश्चित

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में पूरा प्रशासनिक अमला सेवा भाव से कार्यरत है। कलेक्टर के आदेशानुसार संबंधित क्षेत्र में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात कार्य करते हुए लोगों को कोविड नियमों के प्रति जागरूक कर रहे है। और जिले में 06 मई तक लगे लॉकडाउन का पालन भी सुनिश्चित कर रहे है। नोडल अधिकारियों द्वारा टीम का गठन कर अलग अलग कार्यक्षेत्र एवं दायित्व सौंपे गए है।

सुकमा नगरपालिका क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद नोडल अधिकारी एवं श्री गुलराज शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपनी टीम के साथ वे प्रतिदिन आम जानता को लॉकडाउन का पालन करवाने के साथ ही बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जानकारी लेना, कोविड जांच किया जाना, उन्हें क्वारेंटींन करना तथा पाॅजिटिव मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आए व्यक्तियों की ट्रेसिंग आदि कार्य संपादित कर रहे है। इस कार्य में शिक्षक अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे है। समस्त शैक्षणिक गतिविधियों बंद होने के फलस्वरूप जिले के सभी शिक्षकों की ड्यूटी कोविड संबंधी कार्यों में लगाई गई है। जिसे वे पूरी तत्परता से निभा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 135 शिक्षकों को कोविड ड्यूटी में संलग्न किया गया है।

लाॅकडाउन के प्रथम दिवस से अब तक 218 लोंगों के काटे चालान
विदित है कि सुकमा जिले में 21 अप्रैल शाम 6ः00 बजे से लाॅकडाउन प्रभावशाली है। लाॅकडाउन के प्रथम दिवस से सुकमा नगरपालिका क्षेत्र के नोडल अधिकारी श्री जेके प्रसाद एवं उनकी टीम द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं लाॅकडाउन के दौरान अनावश्यक बाहर घूमने वाले व्यक्तियों पर तत्परता से कार्यवाही कर रहें हैं। टीम द्वारा 01 मई 2021 तक की स्थिति मंे सुकमा नगरपालिका क्षेत्र में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले 218 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 46 हजार 650 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया है। इसके साथ ही लोंगों को कोविड से बचाव हेतु निर्देशों के पालन के लिए सतत तौर पर जागरुक कर रहें हैं।
जिलेवासियों से अपील है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रुप से मास्क का उपयोग करें, बार बार हाथों को सैनिटाइज करें, लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *