संतोष ठाकुर/तखतपुर l बलराम सिंह ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान तखतपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श और सुसज्जित क्षेत्र के रूप में पहचान स्थापित की थी. बुनियादी स्तर पर उन्होंने यहां विकास के कई आयाम स्थापित किए. आज उसी का प्रतिफल है कि शिक्षा स्वास्थ्य नगरीय सौंदर्यीकरण के रूप में तखतपुर एक रोल मॉडल विधानसभा के रूप में स्थापित है. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने पूर्व विधायक बलराम सिंह ठाकुर के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान व्यक्त की. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि बलराम सिंह ठाकुर ने अपने विधायक के प्रथम कार्यकाल में ही तखतपुर को ऐतिहासिक रूप से पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई की ऐसी सौगात दी जो क्षेत्र के लिए मील का पत्थर है. इसके अतिरिक्त उन्होंने तखतपुर क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं की भी मजबूती से स्थापना की.
तखतपुर विधायक निवास में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजन बहुत ही सादगी और श्रद्धा भरे वातावरण में किया गया. उपस्थित जनों ने बारी बारी से बलराम सिंह के छायाचित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी. जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने कहा कि बलराम सिंह ठाकुर ने दमदार विधायक के रुप में तखतपुर को जिस तरह से विकास की डगर से जोड़ा था उसे रश्मि आशीष सिंह ने आगे बढ़ाते हुए यहां कन्या महाविद्यालय, दुग्ध डेयरी उत्पादक महाविद्यालय, आईटीआई, एसडीएम कार्यालय आदि की स्थापना कर उनके विकास के रथ को ही आगे बढ़ाया है. अधिवक्ता अशोक ठाकुर ने उनके नजदीकी रहते हुए उनके साथ जुड़े कई बातों और प्रसंगों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र को सही मायनों में बलराम सिंह ठाकुर ने ही आदर्श विधानसभा की पहचान दी. नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास ने कहा कि उनके बताए हुए पथ पर चलते हुए एवं विधायक रश्मि आशीष सिंह के दिशा निर्देश पर ही तखतपुर नगर विकास के पथ पर चल रहा है. इन अवसरों पर प्रमुख रूप से एसडीएम आनंदरूप तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, सीएमओ श्रीमती शीतल चंद्रवंशी, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय, अधिवक्ता अशोक ठाकुर, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक पांडेय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी देवांगन, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बाला ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि हरविंदर सिंह हूरा, मुकीम अंसारी, कैलाश देवांगन, लक्ष्मी यादव, सुनील आहूजा, बड्डू गुप्ता, अजमत नट्टू जायसी, संजय गुप्ता, मोहित राजपूत, हरचरण सिंह हूरा, सुखदेव कुर्रे सहित अन्य उपस्थित रहे.
बलराम सिंह ने अपने कार्यकाल में तखतपुर को एक आदर्श विधानसभा की पहचान दी : रश्मि सिंह

