प्रांतीय वॉच

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोविड-19 के परिदृश्य में अपराधों की समीक्षा हेतु ली गई वर्चुअल बैठक

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा 29 अप्रैल, को समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, कोविड-19 के मद्देनजर शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुरूप ही कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज तीन राज्यों की सीमाओं से लगा हुआ है, जिनके बॉर्डर पर चेक पोस्ट तैनात किए गए हैं. इन चेक पोस्ट के माध्यम से दीगर राज्य से इस राज्य में आने वाले आम नागरिकों का शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का परीक्षण रिपोर्ट होना एवं ना होने पर उनका नियमानुसार परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। शादी-ब्याह में शासन द्वारा निर्धारित संख्या के अनुरूप ही व्यक्ति उपस्थित हो, यह सुनिश्चित किया जावे. लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार के दुकान इत्यादि खुले ना हो, इसकी लगातार चेकिंग की जावे. अस्पतालों की सुरक्षा तथा टीकाकरण केंद्रों की सुरक्षा में विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए.

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को हिदायत दी गई कि, इस कोरोना वायरस काल में कर्तव्यों का निर्वहन करते वक्त मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें तथा समय-समय पर भाप आदि भी लिया जावे। स्टाफ में से किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी के पॉजिटिव होने पर एहतियातन तौर पर सभी अधिकारी/कर्मचारी कोविड टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा उनसे अपील किया गया कि सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों का एवं उनके परिवारों को पात्रता अनुसार भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें. पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध/चालान/मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। वर्ष 2020 एवं उससे पूर्व के सभी लंबित अपराधों को अभियान चलाकर निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी थाना/चौकी प्रभारियों से एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की गई कि वे कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाएं तथा उन्हें टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करें. सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत के ग्रामों में जन सामान्य में कोरोना वायरस टीका लगाया जाने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया है।
मीटिंग में श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, डॉ. ध्रुवेश जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर, श्री नितेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज, श्री मनोज तिर्की पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी, श्री डी. के. सिंह उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन), समस्त थाना/चौकी प्रभारी सम्मिलित हुए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *