- स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी हुए आमने सामने
रवि मुदिराज/राजनांदगांव। छुरिया जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पाटेकोहरा कोविड जाँच केन्द्र की डयूटी मे लगे स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी से बहस के बाद विवाद का मामला सामने आया है।इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों मे भारी आकोश पनप रहा है और इस आशय की लिखित शिकायत पीडित सहित स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ को देते हुए बीएमओ छुरिया को भी प्रतिलिपि दी है वही सीईओ व तहसीलदार छुरिया ने एसडीएम डोगरगाँव को आरएचओ के व्यवहार को लेकर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में कर्मचारी व अधिकारी अब आमने सामने होकर आपनी अपनी ताकत आजमा रहे है। कोरोना के खतरनाक दूसरी लहर मे स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर सहित सभी कर्मचारी दिन रात मरीजों की सेवा मे लगे हुए है. ।ऐसे वक्त मे कोई जिम्मेदार अधिकारी डयूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी से बिना कारण के अचानक वाद विवाद पर उतर आए तो आंच उठना स्वाभाविक है। उस पर शिकायत दोनो पक्ष अगर कर रहे है तो विवाद रूकने की बजाय आगे भी बढने से इंकार किया जा सकता है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नोडल अधिकारी के रुप में जनपद सीईओ प्रधान तहसीलदार ललित धुव के साथ पाटेकोहरा चेकपोस्ट मे कोविड टेस्ट जांच केन्द्र पहुँचकर वहाँ कार्य कर रहे एक स्वास्थ्य कर्मी आरएचओ खिलेन्द्र साहू से शिविर मे कमी को लेकर जानकारी ली।उक्त आरएचओ खिलेन्द साहू द्वारा सीईओ को केन्द्र में सेनिटायजर व स्पीट आदि कमियो के बारे मे उन्हें जानकारी दी गयी।जिस पर जनपद सीईओ छुरिया ने आरएचओ साहू को कहा कि मुझे यह बात क्यो बता रहे है।यह बाते आप डोगरगांव एसडीएम को काल कर बताए। इस पर साहू ने उन्हे कहा कि सर आप यहां निरीक्षण अधिकारी के रुप मे आये है और आपके द्वारा जानकारी मांगने पर मैने आपको जानकारी दे दी है। पोटोकाल के हिसाब से मै उन्हें सीधे जानकारी नही दे सकता । आप ऊपर खबर करे ।बताते है कि साहू के इस जवाब पर सीईओ प्रधान अचानक आगबबूला हो गये और वह कर्मचारी खिलेन्द्र साहू से बहस के बाद अभदता कर एसडीएम को फोन करने दबाव बनाने लगे । वाद विवाद की खबर लगते ही वहाँ पुलिस भी पहुंच गयी । यह वाद विवाद लगभग आघे घंटा चलता रहा।उसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।इस घटना को लेकर छुरिया समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त डाक्टर व कर्मचारियों मे जमकर आक्रोश व्याप्त है। आरएचओ खिलेन्द साहू ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमारे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी सँघ के ब्लाक अध्यक्ष को मेरे द्वारा घटना से अवगत कराने पर संध के लेटरपेड मे उक्त घटना की जानकारी छुरिया ब्लाक अध्यक्ष टिकेश्वर साहू व पीडित खिलेन्द्र ने सीएमएचओ अधिकारी को पत्र लिखकर सीईओ जनपद छुरिया के ऊपर ठोस कार्यवाही की माँग की है। इसकी प्रतिलिपि बीएमओ व जिला अध्यक्ष गामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ को भी दी गयी है। वही इघर सीईओ छुरिया रकीत प्रधान व तहसीलदार ललित कंवर ने मामले मे आरएचओ खिलेन्द साहू द्वारा दोनो अधिकारियो के साथ गलत व्यवहार करने की शिकायत एसडीएम डोगरगांव से की है। इस अचानक घटित घटना से एसडीएम भी हैरान है और इस मामले की जांच करा रहे है। प्रदेश के सबसे बडे तृतीय वर्ग कर्मचारी संध से सम्बद्ध इस स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के लोगो मे हुए अपमान को लेकर जमकर आकोश पनप रहा है ।अब इस मामले में अगर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अगर घटना को लेकर आन्दोलन किया तो यहां विपरीत स्थिति का सामना करना पड सकता है और इसका खामियाजा छुरिया नगर सहित जिले के मरीज कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होने से लोग संकट मे आ सकते है। बहरहाल इस मामले मे जांच के बाद क्या निष्पक्ष बात सामने आएगी।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित राजनीति मे रुचि रखने वालो के बीच उत्सुकता है।
क्या कहते है जिम्मेदार
*इस मामले मे आरएचओ के खिलाफ सीईओ व तहसीलदार ने शिकायत की है।मैने बीएमओ छुरिया को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है* हितेश पिसदा एसडीएम ,डोगरगांव *घटना की शिकायत आरएचओ संघ द्वारा सीएमएचओ को दी गयी है। पीडित ने अपनी बात भी रखी है।शिकायत की प्रतिलिपि मुझे भी दी गयी है।अगर ऐसा हुआ है तो यह दुख की बात है*।
डां. आर के पासी बीएमओ छुरिया
स्वास्थ्य कर्मचारी सहित सब अधिकारी अपना जान जोखिम मे डालकर मरीजों की सेवा मे लगे है। ऐसा हुआ तो उचित नही है ।जानकारी लेती हूं।
छन्नी साहू ,विधायक खुज्जी
इस गंभीर परिस्थिति मे सबको मिलजुलकर कार्य करना चाहिये। इस तरह की घटना हुई है तो निंदनीय होने के साथ जांच का विषय है
रजिन्दरपाल सिंह भाटिया ,पूर्व विधायक खुज्जी ,भाजपा
मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।उक्त कर्मी के साथ मेरी ऐसी कोई बहस नही हुई है।
रकीत प्रधान, सीईओ ,जनपद पंचायत छुरिया