तापस सन्याल/ भिलाई : विदित हो कि 1 मई से 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले लोगों को कोविड-19 टीका लगाने की शुरूआत की जानी थी। परन्तु राज्य शासन से इस संदर्भ में कोई आदेश या मार्गदर्शन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। अतः सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बीएसपी अस्पताल सेक्टर-1 में 1 मई, 2021 से 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग हेतु प्रारंभ किए जा रहे टीकाकरण अभियान को आवश्यक आदेश व मार्गदर्शन के अभाव में आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। विदित हो कि इस हेतु बीएसपी के ई-सहयोग के माध्यम से लोगों का पंजीकरण किया गया है इस संदर्भ में लोगों को सूचित किया जाता है कि शासन से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही लोगों को इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। बीएसपी द्वारा वर्तमान में 1 मई, 2021 से 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग हेतु प्रारंभ किया जाने वाला टीकाकरण अभियान शासन के आगामी आदेश तक स्थगित रहेगा। परन्तु इससे पूर्व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान पूर्व की तरह यथावत जारी रहेगा।
18 से 44 वर्ष हेतु किये जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण हुआ स्थगित
