प्रांतीय वॉच

टीकाकरण शिविर का ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा विरोध

Share this
  • तहसीलदार, टीआई मौके पर ग्रामीणों को घण्टो समझाई के बाद भी नही लगाए टिका
प्रकाश नाग/केशकाल/विश्रामपुरी : कोविड-19 से बचाव के लिए इन दिनों जोर-शोर से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कार्य कर रही है। ऐसे ही एक मामले में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम शुक्रवार की सुबह 10 बजे बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बस्तर बुडरा में ग्रामीणों का वैक्सीनेशन करने पहुंची थी लेकिन टीम को ग्रामीणों का जोरदार विरोध झेलना पड़ा। तहसीलदार, टीआई और बीएमओ के द्वारा घंटों समझाइश के बाद भी ग्रामीण नही माने जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग लौटा दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि हमें टीका नहीं लगवाना है इससे गांव वालों को बुखार होता है। हम गांव में जड़ी-बूटी करके ठीक हो जाएंगे। हम टीका नहीं लगाएंगे। वैक्सीनेशन टीम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण एकत्र हो गए तथा स्वास्थ्य विभाग एवं तथा वैक्सीनेशन के लिए पहुंची टीम को ग्रामीणों का जोरदार विरोध झेलना पड़ा। स्थिति को भांपते हुए वैक्सीनेशन टीम के कर्मचारियों ने मामले की सूचना तत्काल तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को दी। तत्पश्चात विश्रामपुरी के तहसीलदार आशुतोष शर्मा थाना प्रभारी रवि शंकर ध्रुव एवं खंड चिकित्सा अधिकारी उदय आनंद ध्रुव तत्काल बस्तर बुडरा पहुंचे तथा वहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। आधे घंटे तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया तथा कोरोनावायरस के खतरे एवं टीके से बचाव के बारे में उन्हें जानकारी दी किंतु ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे। जिसके चलते उन्हें भी वापस लौटना पड़ा।
आपको बता दें कि एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा तीव्रता से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्तर बुडरा में किसी भी व्यक्ति को अब तक टीका नहीं लगा है। यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी की दूरी 10 किलोमीटर है। किसी ने भी वहां जाकर टीकाकरण पहले भी नहीं कराया है। इस समय प्रशासन के द्वारा गांव-गांव में पहुंचकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में  वैक्सीनेशन टीम गांव में पहुंची थी तो उन्हें विरोध झेलना पड़ा। बीएमओ उदय आनंद ध्रुव ने बताया कि विरोध के बाद बस्तरबुडरा मे एक भी व्यक्ति को टीका नहीं लगाया जा सका। पूर्व में गांव मे 110 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें किसी को कोई रिएक्शन नहीं हुआ था। कुछ लोगों को मामूली बुखार आया था।
ज्ञात हो कि बड़े राजपुर ब्लॉक में अब तक 237 कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं तथा इसी सप्ताह 2 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति में प्रशासन ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराना चाह रही है। यह पहला अवसर है जब ग्रामीणों का वैक्सीनेशन टीम को विरोध झेलना पड़ा है। जबकि बस्तर पंचायत में ही अब तक 110 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।
जानकारी के अभाव में ग्रामीणों ने विरोध किया- तहसीलदार 
इस संबंध में तहसीलदार बडेराजपुर आशुतोष शर्मा ने बताया कि ग्रामीण जानकारी के अभाव में वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे हैं। उन्हें दोबारा समझाने का प्रयास किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का लाभ दिलाया जाए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *