बिलासपुर। हाईकोर्ट ने आयुष यूनिवर्सिटी के ऑफलाइन परीक्षा पर रोक लगाई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जन के एग्जाम पर रोक लगा दी है। जस्टिस पीसेम कोशी की सिंगल बेंच यह आदेश जारी किया है। बता दें कि 3 से 10 मई तक ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद परीक्षा फिलहाल नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस थम नहीं रहे हैं। जिसके चलते अभी जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है।
- ← शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए देश और प्रदेश के 127 अस्पतालों को मान्यता
- कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं जागरूकता में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण : राज्यपाल सुश्री उइके →