प्रांतीय वॉच

स्थिति का जायजा लेने पुरैना पहुंचे आयुक्त : तालपुरी के सब्जी दुकान में मिला किराना सामान, दो दुकानों को किया सील

Share this
  • 12 फुटकर व्यापारियों का तराजू जब्त

तापस सन्याल/रिसाली : इंटरनेशनल काॅलोनी तालपुरी की दो दुकानों को रिसाली नगर पालिक ने सील कर दिया है। यहां अहिल्या किराना दुकान का शटर खोल सामान उपलब्ध कराया जा रहा था। वहीं फल सब्जी की दुकान में किराना सामान व पान मसाला मिलने पर सील किया गया। इसके अलावा आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर ऐसे 12 फुटकर व्यापारियों का इलेक्ट्रानिक तराजू जब्त किया गया जो निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बाद फल व सब्जी बेच रहे थे।
लाॅकडाउन नियमों को तोड़ने वाले नागरिक व व्यापारी के खिलाफ नगर पालिक निगम के अधिकारी सख्ती से कार्रवाई कर रहे है। राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम ने सप्ताह भीतर दूसरी बार निगम क्षेत्र के सबसे बड़े पाॅश काॅलोनी की दो दुकानों को सील किया। खास बात यह है कि किराना दुकान संचालक अजय तांडी व सब्जी दुकान संचालक हिरेन्द्र कुमार साहू निगम अधिकारियों को देख दुकान से बाहर निकल गए थे। अधिकारियों ने जब दुकान सील करने की कार्रवाई की तब दोनो मौके पर पहुंचे। वहीं रात 9 बजे दूध बेचने वाले अनिल यादव से 500 रूपए और नेवई क्षेत्र से 1000 रूपए वसूला गया। इस कार्रवाई में निगम के टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत शामिल थे।

दिहाड़ी मजदूरों से मकान निर्माण
रिसाली निगम के अधिकारियों ने नेवई निवासी गंभीर लाल साहू से 2000 अर्थदण्ड वसूला। दरअसल गंभीर लाल दिहाड़ी मजदूरों को एकत्र कर मकान निर्माण करा रहा था। उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन में कलेक्टर ने केवल अमृत मिशन के तहत चलने वाले और सरकारी बड़े निर्माण कार्य को सशर्त अनुमति दी है।

जुर्माना नहीं सीधे तराजू जब्त
निर्धारित समय के बाद फल-सब्जी बिक्री करने वालों को चेतावनी और जुर्माना लेकर छोड़ा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *