प्रांतीय वॉच

चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई अध्यक्ष ने इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक को लिखा पत्र- लाइसेंस धारी दुकानों पर दो से 3 गुना किराए दर में वृद्धि पर जताया रोष

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : कन्फैडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश मंत्री एवं भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेज कर भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवा विभाग द्वारा लाइसेंस धारी दुकानों पर दो से 3 गुना किराए दर में वृद्धि पर अपना रोष जाहिर किया और तत्काल प्रभाव से कोविड-19 से प्रभाव से बाहर निकलने तक रोक लगाने की मांग की है । ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारे संक्रमण के दौर में देश और प्रदेश की जनता को राहत देने की दुहाई देती हैं वहीं दूसरी ओर भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा बिना व्यापारियों का पक्ष समझे एकतरफा किराया वृद्धि किया जाना समझ के बाहर है जैन ने कहा है कि जब तक संक्रमण से शहर एवं प्रदेश मुक्त ना हो जाए व्यापार सुचारु रुप से संचालित ना ऐसा कोई भी आदेश भिलाई इस्पात संयंत्र जारी न करें जो तृतीय पक्ष के लोगों के लिए दुखदाई नजर आता हो ज्ञानचंद जैन ने शहर के सभी लाइसेंस पद्धति पर व्यापार करने वाले व्यापारियों से भी अपील की है की बढ़ी हुई दरों पर किराया राशि का भुगतान किसी भी स्थिति पर ना करें राशि का भुगतान करने से हमारा संघर्ष या कमजोर होता है वही जमा राशि की वापसी की भी संभावना क्षीण हो जाती है हम लोगों ने लीज नवीनीकरण के संदर्भ में एवं संपत्ति कर के संदर्भ में उन सब चीजों को प्रत्यक्ष रूप से देखा भी है इसलिए मेरा आग्रह है की किराया राशि का भुगतान किसी भी स्थिति में व्यापारी ना करें । ,, इस पर किसी भी तरह का ब्याज बीएसपी का प्रबंधन आप से नहीं वसूल सकेगा यह हमारी जिम्मेदारी होगी,, लेकिन राशि का भुगतान करने से एक वर्ग में गहरा आक्रोश भी फैलेगा जैन ने प्रभारी निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र, अधिशासी निदेशक ( कार्मिक एवं प्रशासन ) से आग्रह किया है संक्रमण के दौर को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने का आदेश नगर सेवा विभाग के विभागीय अधिकारी को को दिए जाए और सा सार्वजनिक प्रकाशन भी किया जाए प्रबंधन यदि किसी तरह का किराया बढ़ाए जाने की सोच रखता है तो भिलाई स्टील सिटी चेंबर के पदाधिकारियों के साथ उस पर विचार करें और जनहित और व्यापार हित को ध्यान में रखते हुए किराया से राशि बढ़ोतरी के संदर्भ में विचार करें प्रबंधन टाउनशिप के व्यापार को जितना सरल करेगा तो हर तरह का शुल्क देने के लिए व्यापारी तैयार होगा और नियम कायदों मे जकड़ने की कोशिश करेगा तो वर्तमान राशि भी दिया जाना संभव नहीं हो पाएगा इसका विशेष ध्यान रखें । ज्ञानचंदजैन ने वरिष्ठ महाप्रबंधक नगर सेवाएं पी के घोष से फोन पर चर्चा कर प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आग्रह भी किया है प्रबंधन ने भी पुनर्विचार का आश्वासन दिया है|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *