प्रकाश नाग/केशकाल : कोंडाग़ाव जिला कांग्रेस कमेटी के नेता व पार्षद प्रहलाद कुंजाम (नगर पंचायत फरसगाँव) ने कोरोना महामारी में सांसद मोहन मंडावी के सक्रियता पर सवाल उठाया था। जिस पर भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक व सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर ने प्रहलाद कुंजाम के नाम पर पलटवार कर प्रेस विज्ञापित जारी किया है। विज्ञप्ति के माध्यम से ठाकुर ने कहा कांग्रेस नेता द्वारा सांसद मंडावी जी के लापता होने की बात कहते हुए सांसद की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। जिसे देख ऐसा लगता है कि कोरोना काल की इस घड़ी में दलगत बयान बाजी कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता को जानकारी का अभाव है, या तो फिर सांसद पर टिप्पणी कर का कांग्रेस पार्टी में वह कांग्रेस के आला नेताओं के आगे अपना नंबर बढ़ाने के लिए ऐसे ओछी राजनीति का सहारा ले रहे हैं।
ठाकुर ने आगे कहा है कि सांसद इस वैश्विक महामारी में सांसद निधि से ₹11 करोड़ व वेतन का 30% रुपए प्रतिमाह प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं। सांसद मोहन मंडावी की सफलता का प्रमाण शासकीय प्रोटोकॉल सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, सांसद मंडावी के संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा अंतर्गत लगभग 4000 गांव आते हैं, सांसद मंडावी स्वयं और उनका पूरा स्टाफ जनता के किसी भी प्रकार की समस्या पर दूरभाष के माध्यम से वह सीधे संपर्क कर सुबह से लेकर देर रात तक पूरे स्वयं स्टाफ के साथ सक्रिय रहते हैं। जनता की समस्या व कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्या के त्वरित निराकरण के लिए हर संभव प्रयासरत हैं। कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्या व व्यवस्था के लिए कोंडागांव जिलाधीश से फोन में चर्चा कर शासन और प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हैं। सांसदों के लिए 6 महीने विभिन्न सत्रों के लिए दिल्ली में उपस्थित रहना पड़ता है, सांसद के द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी समस्याओं को प्रमुखता से रखते हैं, सांसद को अपनी सक्रियता का प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि प्रहलाद कुंजाम को यह जानना चाहिए कि कांग्रेस के सांसद विधायक व मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधि आज कहां है और किस स्थिति में हैं,और क्या कर रहें हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और अधिक सशक्त करने के लिए पी.एम. केयर्स फंड से भारत के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिलों में ऑक्सीजन प्लांट भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का दूरगामी सोच रहा है। गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ₹26000 हजार करोड़ का मुफ्त अनाज मई व जून माह में गरीबों को वितरित किया जाएगा। जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने भी प्रहलाद कुंजाम के सांसद की सक्रियता वाले बयान पर कुंजाम पर पलटवार कर उसकी भृत्सना की है और कुंजाम को सलाह दिए हैं कि वह पहले अपने सांसद विधायक व जनप्रतिनिधियों की सक्रियता को देख ले फिर दूसरे जनप्रतिनिधियों की बात करें।