प्रांतीय वॉच

विपरीत परिस्थितियों में भी गौठान से महिलाओं को मिल रहा है रोजगार : संतराम नेताम

Share this
  • कोंगेरा महिला समूह के प्रयासों की कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने की सराहना

प्रकाश नाग/केशकाल : कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर से पूरा देश परेशान है। लॉक डाउन के चलते व्यापार ठप्प हो गया है जिसके कारण लोगो को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे आपदा के समय में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गौठान से जरिये कोंगेरा की  महिलाए अवसर तलाश कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है।  गौठान में महिलाओं ढाई एकड़ में सब्जी जैसे कि टमाटर, बैगन, मिर्च, मुनगा, केला की खेती किए हैं जो इस लॉकडाउन की अवधि में महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बन रहा है।

बुधवार को केशकाल विधायक सन्तराम नेताम भी ग्राम कोंगरा के गौठान पहुंचे थे जहाँ महिलाओं के कार्यों को देख सरहना किया । इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने बताया कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने केशकाल के कोंगेरा गाँव को गौठान की सौगात दिया था। मुख्यमंत्री जी का यह सौगात ने क्षेत्र की महिलाओं के लिए वरदान बन गया है। इस महिला समूह की बहनों ने खेती कर हजारो रु की आमदनी कर चुके हैं, वही मुर्गी से अब तक लगभग 50 हजार रु कमाई कर चुकीं है।

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने फेसबुक में पोस्ट के जरिये की महिलाओं की सराहना

बता दें कि ग्राम कोंगेरा के गौठान की प्रशंसा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपने फेसबुक में भी शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने कहा है कोरोनाकाल में भी स्व-सहायता समूह की महिलायें मुर्गी पालन, सब्जी एवं मशरूम उत्पादन, वर्मी निर्माण, गौ पालन, से बढा रही हैं अपना स्वाभिमान बढ़ा रही हैं। समूह की महिलाओं ने केवल 3 महीने में मुर्गी पालन से 58000 रुपये कमाए हैं। ग्राम कोंगेरा में शासन की योजनाओं के जरिये रोजगार प्राप्त कर रही महिलाएं बधाई की पात्र हैं।

इसी तरह महिला समूह की बुजुर्ग सदस्य इन्द्रावती मंडावी ने बताया की पहले वह खाली थी गौठान बनने के बाद मुर्गी पालन का काम करते हुए तीन माह में 58 हजार की कमाई हो चुकी है गौठान में गाय पालन का काम किया जा रहा है। जहा उज्ज्वला महिला समूह के द्वारा गोबर से खाद के अलावा कम्पोस्ट खाद भी तैयार किया जा रहा है। समूह ने अभी तक वर्मी खाद 51 क्विंटल और 35 क्विंटल नाड़ेब खाद बेच चुकी है समूह की सदस्य संगीता नेताम ने कहा पहले काफी गरीब थी पर आज उसकी गरीबी दूर हो गई है गौठान के लगभग 2.25 एकड़ के क्षेत्र में गौरी महिला समूह की सदस्यों के द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। समूह की सदस्य जयंती मंडावी ने कहा सब्जी के उत्पादन के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति सुधर गई है वही गौठान में प्रगति महिला समूह मशरूम उत्पादन का काम कर रही है समूह की सदस्यरेखा मरकाम ने कहा नरवा घुरवा बाड़ी ने हम महिलाओं की स्थिति बदल दी है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *