प्रांतीय वॉच

घर में ही सुरक्षित रहें! इससे स्वयं, परिवार, समाज और देश की रक्षा कर सकते हैं : आत्मजीत सिंह मक्कड़

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर l लॉकडाउन एवं कोरोना महामारी के इस महत्वपूर्ण वर्तमान समय में हम सब कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और इस परिस्थिति से हमारी सावधानी सुरक्षा और बचाव ही रक्षा कर सकती है जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि शासन प्रशासन सभी का प्रयास है कि इस कोरोना महमारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने चैन को तोड़ना केवल शासकीय ही नहीं है lबल्कि आम जनों का भी दायित्व है lकि वह भी अपने दायित्वों को समझे घर से निकलना यदि आवश्यक हो तो प्रशासन ने गाइडलाइन तय कर रखा है कि सेनेटाइजर का उपयोग करें मास्क लगाएं उचित दूरी का पालन करें औरघर में ही सुरक्षित रहें इससे स्वयं परिवार समाज और देश की रक्षा कर सकते हैं ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *