आफताब आलम/बलरामपुर : जिले के सेमरसोत अभ्यारण के अंतर्गत बुद्धूडीह गांव के समीप जंगलों में वन जीव के शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वनजीव के शिकार में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिया गया हैै |
सेमरसोत अभ्यारण के रेंजर डी.पी सोनवानी ने बताया कि बलरामपुर जिले के बुद्धूडीह के जंगलों में 20 व 21 अप्रैल के मध्य ग्रामीणों के द्वारा जंगली सूअर का शिकार किया गया था जिसमें पूर्व में ही वन विभाग की टीम ने छह आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। वहीं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । वन अमला को मुखबिर से सूचना मिली कि शिकार में शामिल ग्रामीण गांव में देखा गया है। तभी वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर रेड की कार्रवाई की जहां आज वन विभाग की टीम को सफलता हासिल हुई। वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर के शिकार मामले में सात आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वहीं आरोपियों के पास से शिकार में उपयोग किए गए भरमार बंदूक दो नग, फरसा 1 गुलेल एवं जंगली जानवर के अवशेष जप्त किए हैं। वहीं वन विभाग की टीम आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।इस कार्यवाही में वनपाल, विजयनाथ तिवारी, समलु राम, राजेश राम, कृष्णा रवि,महंत टोप्पो,गोपाल राम,शिवप्रसाद यादव,देवदत्त राम,सुशील प्रीति,प्रेमदनी सहित वन अमला का अहम योगदान रहा है।