तापस सन्याल/भिलाई : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 29 अप्रैल गुरुवार को दुर्ग जिले के अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार रायपुर से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर 01.15 बजे अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचेंगे और वहां नवनिर्मित 20 ऑक्सीजन बिस्तर वाले कोविड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री गुरू रूद्रकुमार रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का दौरा कार्यक्रम
