प्रांतीय वॉच

राजनेताएं आपसी बयानबाजी छोड़ जनता के मदद में कार्य करें : शिशर मजुमदार

Share this

तापस सन्याल/भिलाई। कोविड-19 कोरोना वायरस जैसे महामारी में हम सभी को मिलकर आम लोगों की मदद करने सामने आना चाहिए। संकट के इस घड़ी में इंसानियत के नाते बेसहारा लोगों के हित में काम करना चाहिए जिससे बेसहारा लोगों को मदद मिल सके। इस वैश्विक महामारी में देश और आम जनता बहुत ही परेशान है । महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा लॉकडाउन तो कर दिया गया है लेकिन इस लॉकडाउन में रोज कमाने-खाने वालो का हालात और भी खराब होता चला जा रहा है। लोग अपने-अपने घरों में बंद है जिनके सामने रोजी-रोटी के भी लाले पड़े है। राज्य शासन द्वारा घर-घर तक राशन देने के वादे भी किये गए है लिकन जरुरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है।
स्थिति इतनी खराब हो चली है कि बीमार संक्रमित लोगों को अस्पतालों में न बेड मील रहा है और न ऑक्सीजन व दवाइयाँ। इस भयावह स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लोग कोरोना संक्रमण से बचें और नियमों का भी पालन करें।
इससे जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने स्तर पर निर्भिक होकर ईमानदारी से कार्य करने की ज़रूरत है। कुछ एन.जी.ओ., समाज सेवक और सामाजिक संस्थाए जरूरतमंद लोगो के लिए कार्य भी कर रहे हैं जिससे जरुरतमंद लोगों को काफी मदद मिल रही है। कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात को देखते हुए और भी लोगों को सामने आकर लोगों की मदद करनी चाहए।
इसके साथ-साथ यह भी देखने को मिल रहा है कि अधिकतर जनप्रतिनिधी, राजनेताए केवल और केवल आपसी बयानबाजी कर रहे है। जिससे लोगों को किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं मिल पा रहा है।
अत: आप सभी से अपील है कि जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आयें। और राजनेताएं आपसी बयानबाजी छोड़ जनता के मदद में कार्य करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *