यामिनी चंद्राकर/छुरा : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण लाकडाउन लगाया गया है। 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लाकडाउन लगाया गया था जिसे प्रशासन द्वारा कुछ छूट देते हुए जिले में लाकडाउन को बढ़ाकर 05 मई तक कर दिया है जिला प्रशासन द्वारा इस लाकडाउन कि अवधि में लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सब्जी किराना समान की होम डिलीवरी को सुबह 06 बजे से दोपहर दो बजे तक ही छूट दी गई थी लेकिन नगर के किराना व्यासायियो द्वारा सुबह से ही दुकान का एक सटर खोल कर समान बेचा जा रहा था जिसकी जानकारी नगर पंचायत के सी एम ओ सचित साहू और छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य को मिलने के बाद नगर में घूमकर किराना की खुली दुकानों समझाइस देकर बंद कराया गया। नगर पंचायत सी एम ओ सचित साहू और छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य ने व्यापारियों को समझाइस देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलान का पालन करते हुए किराना के थोक सामग्री रात 11 बजे से सुबह 04 बजे तक ही समान प्रदान करे अगर प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दुकान को सील करने की बात कही। आज फिर छुरा प्रभारी सन्तोष भुआर्य अपने दल बल के साथ नगर में घूमकर लाकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमो का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही करते नजर आए।
लाकडाउन में दुकान खोलकर समान बेचने वालों को नगर पंचायत व पुलिस विभाग ने समझाइस देकर दुकान कराया बंद

