आफताब आलम/बलरामपुर : अम्बिकापुर सरगुजा संभाग में लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में महारथ हासिल करने वाले पत्रकार डॉक्टर प्रताप नारायण सिंह को इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन (IJF ) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने वर्तमान में सूरजपुर जिले में काम कर रहे l वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रताप नारायण सिंह जी को इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन का (ijf ) प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया हैं । डॉ प्रताप नारायण सिंह विगत 20 वर्षों से दैनिक भास्कर, हरिभूमि, डीडी न्यूज़ (प्रसार भारती) समेत कई प्रतिष्ठित प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सफलतापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन कर चुके हैं तथा वर्तमान में वे इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ के बतौर संपादक काम कर रहे हैं। इनकी नियुक्ति से प्रदेश भर के पत्रकारों में हर्ष का माहौल है। सनद रहे कि इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन देश सहित छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के वास्तविक हक की लड़ाई फ्रंट पर आकर जारी रखे हुए हैं।
पत्रकार डॉ प्रताप नारायण सिंह बने इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन (IJF) छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव

