रायपुर l खुशहालपुर निवासी जेसी सुधाकर पाण्डे उम्र 47 का आकसमिक निधन दिनांक 29 अप्रैल को हो गया वे जेसीस के वरिष्ठ सदस्य और आईं टी. सी. के डायरेक्टर थे, कल शाम 4:30 बजे ऑन लाइन श्रद्धांजलि सभा रखा गया है । सुधाकर पाण्डे सुरेश पांडेय के पुत्र देवकीनंदन के छोटे भाई, आरती पांडेय के पति और तनय के पिता थे।
नहीं रहे जेसी सुधाकर पाण्डे
