प्रांतीय वॉच

दो पक्षों में चला जमकर लाठी-डंडा : युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे थे, बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों और पड़ोसियों को भी पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंची पुलिस

Share this

​​​​​​​कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला का सिर फोड़ दिया। वहीं कई अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। इस दौरान पड़ोसियों और परिजनों को भी पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। अब पुलिस दोनों पक्षों से बात कर कार्रवाई की बात कह रही है। घटना दो दिन पहले 26 अप्रैल की बताई जा रही है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शिकारी मोहल्ला वार्ड 7 में जरा सी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और स्थानीय निवासी दुर्गेश गोवाड़ा को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट और हंगामे का शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग भी बीच बचाव करने पहुंच गए। इनमें महिलाएं भी शामिल थी, लेकिन आरोपियों ने उनकी भी जमकर पिटाई की। इसके चलते एक बुजुर्ग महिला का सिर भी फूट गया। आदमियों और युवकों को आपस में लाठी-डंडा चलाते देख मोहल्ले की महिलाएं वहां पहुंच गई। उन्होंने किसी तरह सबको वहां से हटाकर मामला शांत कराया। हालांकि तब तक कई लोग चोटिल हो चुके थे। बुजुर्ग महिला के सिर पर चार टांके लगे हैं। बताया जा रहा है आरोपियों में कल्लू खान, मोविंद खान, रानी, इमानुएल खान, जावेद खान, बाबू खान शामिल थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *