प्रांतीय वॉच

जरुरतमंदो को दिया जा रहा सुरक्षा कवच : मटन बेचने वालों के साथ थी भीड़, निगम अधिकारियों ने साहस जुटाकर वसूला जुर्माना

Share this
  • डुंडेरा में की कार्रवाई

तापस सन्याल/रिसाली : सख्त पाबंदी को तोड़कर दबंगई दिखाने वाली भीड़ का रिसाली निगम के अधिकारियों ने पहले सामना किया और मटन व्यापारी से जुर्माना वसूला। घटना डुंडेरा की है। नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर पहुंची टीम ने पहले भीड़ को फटकार लगाकर खदेड़ा फिर मटन बेचने वाले कोमल साहू के खिलाफ प्रकरण तैयार कर 1000 जुर्माना वसूला।
राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम के नेतृत्व वाली टीम को सूचना मिली थी कि डुंडेरा में कोमल साहू निर्धारित समय के बाद ग्रामीणों को मटन उपलब्ध करा रहा है। टीम के पहुंचते ही मौके पर दर्जनभर से ज्यादा मौजूद भीड़ बहस करने लगी। जिस पर अधिकारियों ने पहले ग्रामीणों को समझाइश दी। माहौल बिगड़ने पर ग्रामीणों को अंतिम चेतावनी देते घर नहीं लौटने पर धारा 144 उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज करने की बात कही। इसके बाद भीड़ में शामिल ग्रामीण घर लौट गए और अधिकारियों ने मटन बेचने वालों से 1000 जुर्माना वसूल किया। इस कार्रवाई में निगम के सतीश देवांगन, टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत शामिल थे।

जरूरतमंदों को समझाइश के बाद दिया मास्क
रिसाली निगम क्षेत्र के बड़े हिस्से में श्रमिक रहते है। कई परिवार के सदस्य काम नहीं होने पर मुहल्ले में बिना मास्क लगाए बैठे रहते है। निगम के अधिकारी ऐसे लोगों की तलाश कर मास्क के महत्व को बताते हुए मास्क वितरण भी कर रहे है।

पसरा लगाने वालों से वसूला जुर्माना
निगम क्षेत्र समेत संपूर्ण जिले में आवश्यक खाद्य सामाग्री बेचने छुट दी गई है। निर्धारित समय में फेरी लगाकर सामान बेचना है। इसके बाद भी कई फुटकर व्यापारी पसरा लगाकर सामान बेच रहे है। ऐसे फुटकर व्यापारियों से निगम अधिकारियों ने 800 रूपए जुर्माना वसूला।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *