रवि सेन/बागबाहरा : तेंदुकोना एवं आसपास के गाँव मे जँहा कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा वही अस्पताल प्रबधन की कमियां भी उजागर हो रही है। तेंदुकोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि आस पास के लोगो के लिये एक मात्र कोविड टेस्ट सेंटर है जँहा लोग बड़ी मात्रा में कोविड टेस्ट कराने पहुँच रहे लेकिन पिछले एक सप्ताह से कोविड टेस्ट किट की अनुपलब्धता के के कारण लोग भटकते हुये नजर आ रहे है वही दूसरी ओर लॉक डाउन के चलते बागबाहरा या पिथौरा जाने का विकल्प भी नही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ने की संभावना को देखते हुए तेंदुकोना के उपसरपंच आशीष शुक्ला ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुकोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्ट किट उपलब्ध कराये जाये जिससे जितना जल्दी हो सके हम कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा सके। शुक्ला ने 21 अप्रैल को तेंदुकोना में नियुक्त किए गए नए MBBS डॉक्टर को भी अतिशीघ्र चार्ज लेने की भी मांग की है ।
तेंदुकोना में अविलम्ब कोविड टेस्ट किट उपलब्ध कराए : आशीष शुक्ला

