तापस सन्याल/भिलाई : जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक व प्रदेश महासचिव छ.ग कांग्रेस के श्री अरुण सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में जोहार ट्रस्ट के द्वारा संचालित लाइवलीहुड कोविड आइसोलेशन सेंटर के प्रशाशनिक कक्ष में डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ,अटेंडेंट,सेंटर प्रबंधक व सह प्रबंधक व वालंटियर के साथ बैठक आयोजित कर एक सप्ताह के कार्यों की समीक्षा की गई ।
बैठक में जिला प्रशाशन,निगम व स्वस्थ विभाग से मिले सहयोग और उपलब्धता पर जोहार टीम द्वारा आभार प्रकट किया गया!
मरीजो को मिलने वाले चिकित्सीय परामर्श भोजन ,चाय,नाश्ता,और गुणवत्ता पर मरीजों ने संतोष प्रकट किया मरीज के स्वास्थ फीडबैक की व्यवस्था को मरीज के परिवारजनों द्वारा सरहाना मिल रही है वहीं बैठक में श्री अरुण सिंह सिसोदिया जी ने नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर की टीम को समय समय पर राउंड पर जाकर मरीजों के स्वस्थ पर निगरानी रखने के व उनके स्वास्थ सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए l
बैठक में शामिल डॉक्टर प्राची वानखेड़े,डाक्टर शानू मसीह,मेडिकल कंसलटेंट इमानुअल जी,सेंटर प्रबंधक राजीव यादव,सह प्रबंधक राजू पाल,कोविड सेंटर संचालक टीम गौरव श्रीवास्तवा,सुमित सिंह,स्वप्निल जैन,सरसिज घोष,माशु हसमत आलम,आसिफ अंसारी,राहुल गुप्ता,सत्यप्रकाश व पूरे नर्सिंग स्टाफ ने अपने विचार और जानकारियां उपलब्ध कराई।
विदित है की 21 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री ताम्रध्वज साहू जी गृहमंत्री (छ.ग शाशन)के मार्गदर्शन वह सहयोग से रिसाली,दुर्ग ग्रामीण विधान सभा,भिलाई नगर विधान सभा और वैशाली नगर विधानसभा के साथ साथ आसपास के रहवासियों के लिए निःशुल्क 150 बेड वाले कोविड आइसोलेशन सेंटर प्रारम्भ किया गया था जिसको की अरुण सिंह सिसोदिया व श्री जितेंद्र साहू,श्री मोहम्मद इरफान खान जी,श्री अतुलचंद साहू जी,श्री आशीष अग्रवाल जी व समस्त जोहार चैरिटेबल टीम के द्वारा सेक्ट-6 लाइवलीहुड कॉलेज में 24 घंटे सर्वसुविधा युक्त सेवा कोविड आइसोलेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है! इस आइसोलेशन सेंटर के लिए भिलाई नगर विधायक माननीय देवेंद्र यादव जी ने अपनी निधि से 5 लाख रुपये का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने हेतु जिलाधीश को सहमति दी थी अभी इस सेंटर में 40 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है!

