समैया पागे/बीजापुर : कोरोना वायरस के दूसरे लहार के संक्रमण को रोकने और कुपोषण के खिलाफ अभियान को एक साथ चलाने हेतु कलेक्टर रितेश अग्रवाल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मैदानी स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों के घर पहुंच बच्चों में कुपोषण से लड़ने की क्षमता विकसित करने वाले पौष्टिक आहार रेडी टू ईट और पौष्टिक चिक्की, बिस्किट का वितरण किया जा रहा है साथ ही जिले में 15 स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित अंडा उत्पादन केंद्रों से 295 आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राहियों को अंडा से लाभान्वित किया जा रहा है वही कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा घर घर पहुंच कर बच्चों के माता-पिता और घर के बुजुर्ग से भेंट कर कोविड-19 कोरोना वायरस के दूसरे लहर के संक्रमण को रोकने और कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा ह। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर पहुंच यह भी समझाया जा रहा है कि कोरोना और कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग करें बच्चों को पौष्टिक आहार रेडी टू ईट और चिकी बिस्किट का सेवन कराएं घर के बड़े बुजुर्ग अनावश्यक घर से बाहर ना निकले घर के सभी सदस्य कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराएं घर में किसी भी सर्दी खांसी बुखार सिर दर्द होने पर अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच अवश्य कराएं कोरोना की जांच और इलाज शासन के द्वारा निशुल्क की जा रही है चिकित्सकों के परामर्श अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें बीजापुर जिले के 1095 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के द्वारा हितग्राहियों झाइयों के घर घर पहुंच कर उन्हें रेडी टू ईट की बिस्किट का वितरण कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है जिले में 30991 , 1 से 6 वर्ष के बच्चे 5034 शिशु वती माताएं 4400 गर्भवती माता 1981 साला त्यागी किशोरी बालिकाओं को रेडी टू ईट चिकी बिस्किट घर घर पहुंचा कर दिया जा रहा है, ताकि पोषण आहार से वंचित न हो। रेडी तो ईट के तहत वितरित पोषण आहार कैलोरी और पोषण से भरपूर है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा घर घर जाकर दिया जा रहा है पोषण आहार
